कोलकाता. अपने गठन के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में बीएसएफ द्वारा देश भर में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं.
बीएसएफ का गठन एक दिसंबर 1965 को हुआ था. इसी क्रम में साउथ बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ ने उत्तर 24 परगना के कल्याणी स्टेडियम में रविवार को एक स्वर्ण जयंती दौड़ का आयोजन किया, जिसे बीएसएफ सेक्टर हेडक्वार्टर कोलकाता के डीआइजी केएल शाह ने झंडी दिखायी. इस अवसर पर 144वीं बटालियन के कमांडेंट रत्नेश कुमार, 40वीं बटालियन के कमांडेंट केएस शुक्ला, 76वीं बटालियन के कमांडेंट राजेश कुमार एवं स्थानीय प्रशासन के कई अधिकारी उपस्थित थे. इस दौड़ में 900 से अधिक सेना, एनडीआरएफ, बीएसएफकर्मियों एवं आम लोगों ने भाग लिया.
स्वर्ण जयंती दैड़ के विजेता कल्याणी के शुभंकर घोष रहे, जबकि हफीजुल मंडल ने दूसरा एवं विश्वनाथ पाल ने तीसरा स्थान हासिल किया. पहला स्थान पानेवाले को ट्रॉफी के साथ 15000 रुपये नकद, दूसरा स्थान पानेवाले को ट्रॉफी के साथ 10000 रुपये नकद एवं तीसरा स्थान पानेवाले को ट्रॉफी के साथ पांच हजार रुपये नकद इनाम दिया गया. इस अवसर पर श्री शाह ने ने आयोजन की सराहना करने के साथ-साथ प्रतियोगियों को शारीरिक रूप से फिट रहने के लिए प्रेरित किया.