21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोबाइल चुरा कर भाग रहे जेबकतरे को पकड़ा

हावड़ा: एक युवक का मोबाइल व रुपये लेकर भाग रहे जेबकतरे को एक अन्य युवक ने पीछा करके पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. चोर के पास से मोबाइल व रुपये बरामद कर लिये गये. घटना सलकिया चौराहे पर शनिवार दोपहर की है. चोर का नाम मोहम्मद नौशाद बताया गया है. वह […]

हावड़ा: एक युवक का मोबाइल व रुपये लेकर भाग रहे जेबकतरे को एक अन्य युवक ने पीछा करके पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. चोर के पास से मोबाइल व रुपये बरामद कर लिये गये. घटना सलकिया चौराहे पर शनिवार दोपहर की है. चोर का नाम मोहम्मद नौशाद बताया गया है. वह घुसुड़ी इलाके के भोटबागान का रहनेवाला है.

दरअसल, पीलखाना से मोहम्मद नईद, मोहम्मद फिरदौस और मोहम्मद अंसारी उर्फ राजू 54 नंबर रूट की बस से घुसुड़ी जा रहे थे. बस के सलकिया चौराहे पर पहुंचते ही राजू के कुर्ते की जेब काट कर नौशाद ने रुपये और मोबाइल निकाल लिये. जब बस पारिजात सिनेमा हॉल के पास रुकी, तो नौशाद हड़बड़ी में उतरा. उसे जल्दबाजी में उतरता देख लोगों को शक हुआ.

जब जेब कटने का पता चला, वह भागने लगा था. वह सलकिया चौराहे की तरफ भागे जा रहा था. वहीं, से गुजर रहे एक युवक की नजर उस पर पड़ी. उसने भाग रहे जेबकतरे का दौड़ कर पीछा किया और धर दबोचा. तब तक बाकी के लोग भी वहां पहुंच गये. उसकी पिटाई करने लगे. बाद में चौराहे पर तैनात पुलिसवालों ने चोर को पकड़ कर मालीपांचघड़ा थाने के हवाले कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें