कोलकाता. विषाक्त भोजन खाकर बैरकपुर उप संशोधनागार के 30 विचाराधीन कैदियों के बीमार होने की खबर है. कैदियों को उल्टी और दस्त की शिकायत के बाद उन्हें जेल के ही अस्पताल में भरती किया गया. उनमें कुछ कैदियों की हालत गंभीर बतायी गयी है. उन्हें कोलकाता के दूसरे अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है.
इस घटना से जेल के कैदियों में आतंक है. जेल प्रबंधन ने भोजन में गड़बड़ी की वजह से इस प्रकार की समस्या पैदा होने की आशंका जतायी गयी है. आखिर में कैसे इस प्रकार की घटना हुई. घटना में हुई लापरवाही की जांच की जा रही है. जेल प्रबंधन ने जांच का निर्देश दिया है, दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
बैरकपुर के एसडीओ का कहना है कि बुधवार दोपहर का भोजन खाने के बाद कैदियों की हालत बिगड़ी है. उल्टी और दस्त की शिकायत के बाद कई कैदियों को बैरकपुर के बीएन बोस अस्पताल में भरती किया गया है. इधर एडीजे जेल एके गुप्ता ने सूचना मिलने के बाद बैरकपुर सब जेल जाकर कैदियों का जायजा लिया. उन्होंने जेल के अधिकारियों से बात की. उन्होंने घटना के जांच का आदेश दे दिया है. उन्होंने बताया कि जांच में दोषी पाये जाने वाले लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी.