कोलकाता. कोलकाता एयरपोर्ट पर कस्टम के अधिकारियों ने मंगलवार को एक विमान यात्री के पास से 2 किलो 166 किलोग्राम सोना के साथ एक विमान यात्री को गिरफ्तार किया. उसका नाम थुरूथी सुलेमान बताया गया है. वह अमीरात की विमान से दुबई से कोलकाता आया था. जब्त किये गये सोने की कीमत 58 लाख रूपये बताया गया है.
कस्टम सूत्रों के मुताबिक, उसने अपने ट्राली बैग के बीचों-बीच के लाइनिंग में छिपा कर रखा था. संदेह के आधार पर तालाशी के दौरान उसके पास से 58 लाख का सोना जब्त किया गया. वह केरल का रहनेवाला था. कस्टम के अधिकारियों का कहना है कि वह किसी तस्करी संगठन से जुड़ा हो सकता है. इस संबंध में कस्टम के अधिकारी उससे में पूछताछ कर रही है.