कोलकाता: न्यू टाउन से कार में 19 वर्षीय एक किशोरी का अपहरण कर उसके साथ गैंगरेप की घटना की शिकार पीड़िता ने मंगलवार को सियालदह कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया. मंगलवार दोपहर उन्हें सियालदह कोर्ट के छह नंबर कोर्ट में न्यायाधीस लीना लांबा के पास पेश किया गया. जहां तकरीबन आधे घंटे तक उसने पूरी घटना की जानकारी दी.
इस मामले में बुधवार को टैक्सी चालक का बयान अदालत में दर्ज किया जायेगा. उधर घटना के बाद पीड़िता की मेडिकल जांच की रिपोर्ट पुलिस के पास आयी. इस मामले पर संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट में उसके शरीर में किसी तरह का कोई नशीला पदार्थ नहीं पाया गया है. लेकिन वारदात के दिन उसके साथ दुष्कर्म होने की बात रिपोर्ट में कही गयी है. वहीं रिपोर्ट में पीड़िता द्वारा इसके पहले भी शारीरिक संपर्क बनाये जाने की बात का उल्लेख भी किया गया है. पीड़िता के बयान के आधार पर तीन लोगों की शिनाख्त कर ली गयी है. उन्हें दबोचने के लिए इलाके में छापेमारी जारी है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
बताया जा रहा है कि घटना के दिन पीड़िता ने 11 बजे उसे शटल टैक्सी में चढ़कर बेहोशी की हालत में उसके गिरीश पार्क पहुंचने की बात कही थी, लेकिन जांच में पुलिस को काकुड़गाछी के एक रेस्तरां में उसे 12.30 से 1.30 के बीच लंच करते देखे जाने का पुलिस को सबूत मिले है. जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि पीड़िता अपने किसी परीचित के साथ ही पूरे होश में गिरीश पार्क इलाके के उस ठिकाने तक पहुंची होगी. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.