कोलकाता. वीरभूम के साइथिया नगरपालिका पर तृणमूल का कब्जा हो गया है. 10 कांग्रेस पार्षद तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये. लिहाजा यह नगरपालिका कांग्रेस के हाथों से निकल गयी. कांग्रेस पार्षदों के अलावा दो वाम पार्षद व एक भाजपा पार्षद भी तृणमूल में शामिल हुए.
कृष्णनगर, रानाघाट नगरपालिका हाथों से निकलने के बाद साइथिया नगरपालिका के भी हाथों से निकल जाने से कांग्रेस को बड़ा धक्का पहुंचा है.
साइथिया नगरपालिका में सीटों की कुल संख्या 16 है. इसमें 12 कांग्रेस के पास, दो वामो के पास, एक भाजपा व एक तृणमूल के पास था. पार्षदों के दल बना कर तृणमूल में शामिल होने से अब तृणमूल के पास यहां कुल सीट 14 हो गयी है.