– केंद्रीय रेल राज्य मंत्री अधीर रंजन चौधरी ने लगाया आरोप
– बरहमपुर में रैली व सभा
कोलकाता : केंद्रीय रेल राज्य मंत्री अधीर रंजन चौधरी ने दावा किया है कि ममता बनर्जी के नेतृत्ववाली तृणमूल सरकार कांग्रेस व उसके नेताओं के विरुद्ध साजिश रच रही है. विपक्षी दलों को दबाने का प्रयास किया जा रहा है.
श्री चौधरी रविवार को मुर्शिदाबाद जिला मुख्यालय में पत्रकारों से मुखातिब हुए थे. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार वर्ष 2011 में तृणमूल नेता कमाल शेख की हत्या व जिलाशासक के बंगले पर हमला करने संबंधी मामले में उन्हें फंसाने की कोशिश कर रही है. श्री चौधरी के पक्ष में कांग्रेस ने बरहमपुर चलो अभियान चलाया. कई इलाकों से रैलियां निकाली गयीं व सभा हुईं.
कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि उनके खिलाफ किसी साजिश को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. इसके खिलाफ आंदोलन लगातार जारी रहेगा. कांग्रेस चौधरी की गिरफ्तारी को पुराना झगड़ा बता रही है क्योंकि मुर्शिदाबाद पर चौधरी की पकड़ है जिसे तृणमूल प्रभावित करने का प्रयास कर रही है. रेल राज्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस को कमजोर करने के लिए यह तृणमूल की योजना है.
अगले महीने ही नगर निकाय चुनाव होनेवाले हैं, लेकिन कांग्रेस किसी भी तरह की चुनौती के लिए तैयार है. बीते 27 सितंबर को अधीर के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था. बाद में मुर्शिदाबाद जिला न्यायाधीश सिद्धार्थ कांजीलाल ने 20 हजार रुपये के मुचलके पर उन्हें 29 अक्तूबर तक के लिए अंतरिम जमानत दे दी. श्री चौधरी के वकील पीयूष घोष ने कहा कि पुलिस की चाजर्शीट में उनके मुवक्किल का नाम था, जिसे स्वीकार करते हुए अदालत ने वारंट जारी किया.
इधर कांग्रेस द्वारा राज्य सरकार पर लगाये आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए तृणमूल नेताओं ने कहा है कि किसी के खिलाफ वारंट का जारी होना राजनीतिक मुद्दा नहीं है. कानून अपना काम करेगी. कोई भी अदालत की अवमानना नहीं कर सकता है.