28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रमोटिंग विवाद में चलीं गोलियां, एक की मौत

कोलकाता. प्रमोटिंग विवाद को लेकर इलाके के दो समाजविरोधियों के गुट आपस में उलझ पड़े. घटना तिलजला इलाके के मसजिद बाड़ी स्ट्रीट में रविवार देर रात डेढ़ बजे की है. इस घटना में दोनों गुट के समर्थकों ने एक दूसरे को लक्ष्य कर पांच राउंड गोली चलायी. इसमें पेट के नीचे गोली लगने से बिजय […]

कोलकाता. प्रमोटिंग विवाद को लेकर इलाके के दो समाजविरोधियों के गुट आपस में उलझ पड़े. घटना तिलजला इलाके के मसजिद बाड़ी स्ट्रीट में रविवार देर रात डेढ़ बजे की है.

इस घटना में दोनों गुट के समर्थकों ने एक दूसरे को लक्ष्य कर पांच राउंड गोली चलायी. इसमें पेट के नीचे गोली लगने से बिजय रॉय ऊर्फ कोची नामक एक गुट का सदस्य बुरी तरह से जख्मी हो गया. गंभीर हालत में अस्पताल ले जाने पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. वह तिलजला रोड का रहने वाला है, जबकि दूसरे गुट का मास्टर नामक एक सदस्य भी गोली लगने से जख्मी हुआ है. बड़ाबाजार इलाके के एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. इस घटना की जानकारी पाकर करया थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. देर रात तक काफी मशक्कत के बाद स्थिति को काबू में किया गया.

प्राथमिक जांच में करया थाने की पुलिस को पता चला कि इलाके में प्रमोटिंग विवाद को लेकर बिजय का मिस्टर नामक एक अन्य ग्रुप के साथ कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. रविवार देर रात 1.30 बजे के करीब बिजय रॉय अपने तीन साथियों के साथ तिलजला इलाके के मसजिद बाड़ी लेन में सड़क किनारे खड़ा था. इसी समय अचानक पास के इलाके से दूसरे गुट का सदस्य मिस्टर अपने भाई मास्टर के साथ बाइक मे वहां आ धमका और दोनों ग्रुप में कहासुनी होने लगी.

इसी बीच दोनों ने एक दूसरे को लक्ष्य कर गोलीबारी शुरू कर दी. इसमें बिजय के पेट के नीचे व मास्टर के हाथ में गोली लगी. इसके बाद मिस्टर अपने भाई के साथ तिरीखाना मोड़ की तरफ भाग गया. बिजय को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. जबकि मास्टर को बड़ाबाजार के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. इधर चिकित्सा के दौरान बिजय उर्फ कोची की मौत हो गयी. घटना के बाद से पुलिस ने बदमाशो को दबोचने के लिए इलाके में छापेमारी शुरू कर दी है. मास्टर से इस बारे में पूछताछ हो रही है. महानगर में एक के बाद एक गोलीबारी की घटना में बढ़ौत्तरी के कारण वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी चिंतित है. घटना के बाद से इलाके में अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें