हावड़ा. सांतरागाछी ब्रिज पर सप्तमी के दिन कलाकार पीयूष गांगुली के सड़क हादसे में निधन के बाद सोमवार देर शाम नवान्न जाते समय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सांतरागाछी ब्रिज पर रूक गयीं. उन्होंने ब्रिज का मुआयना करने के बाद पुलिस कमिश्नर डीपी सिंह को कई निर्देश दिये हैं.
मुख्यमंत्री ने ब्रिज पर डिवाइडर बनाने व सीसीटीवी बैठाने का आदेश दिया है. साथ ही ब्रिज पर सड़क हादसा न हो, इसके लिए ट्रैफिक सुरक्षा दुरुस्त करने की बात कही.
गौरतलब है कि सप्तमी की शाम टॉलीवुड कलाकार पीयूष गांगुली व नृत्यागंना मालविका सेन के जमशेदपुर से कोलकाता लौटने के दौरान सांतरागाछी ब्रिज पर एक बस के साथ गाड़ी की टक्कर हो गयी थी. दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भरती कराया गया जहां मालविका की हालत में काफी सुधार हुआ लेकिन पीयूष की हालत बिगड़ती गयी और शनिवार को निधन हो गया.