कोलकाता: लेक इलाके में एक के बाद एक तीन घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देकर चोर भाग निकले. हालांकि किसी भी घटना के सिलसिले में पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया है.
पहली घटना शुक्रवार सुबह जोधपुर गार्डेन स्थित एक घर में घटी. यहां एक घर में घुस कर चोर वहां से 1400 रुपये नगदी व कुछ कीमती साड़ियां ले उड़े.
वहीं इसके पास स्थित जोधपुर पार्क के एक घर में चोरों ने खिड़की का ग्रील तोड़ कर वहां से कीमती काशा का बर्तन और साड़िया ले उड़े. इसके बाद दोपहर को राजा बसंत राय रोड स्थित एक बंद फ्लैट में घुस कर वहां से एक लैपटॉप, दो हजार नगदी और एक मोबाइल फोन लेकर भाग निकले. तीनों मामले की शिकायत लेक थाने में दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तार नहीं हुई है.