फरीदाबाद/कोलकाता. मुनिश्री तरुण सागर जी चातुर्मास समिति ने रविवार को देश की जानी-मानी पांच हस्तियों को तरुण क्रांति अवार्ड से सम्मानित किया. इनकी सेवाओं को सराहा गया. पुरस्कारस्वरूप प्रशस्तिपत्र, ट्रॉफी और एक-एक लाख रुपये नगद दिये गये. इस मौके पर सेव काउ ट्रस्ट (गाय बचाओ ट्रस्ट) का गठन किया गया, जिसमें कुल 22 लाख रुपये दिये गये. तरुण सागर महाराज को गाय बचाने के लिए ब्रांड अम्बेसडर घोषित किया गया.
इन्हें मिला पुरस्कार: रविवार को भगवान महावीर सभागार, मॉडर्न स्कूल, सेक्टर-17 में हुए भव्य समारोह में लोगों को उत्साह देखते ही बनता था. जैन दर्शन और जैन धर्मग्रंथों की रचना के लिए पं. सुरेश जैन सरल (जबलपुर), शाकाहार के प्रचार प्रसार के लिए चिरंजीलाल बगड़ा (कोलकाता) और सकारात्मक मीडिया के लिए सुदर्शन चैनल के लिए सीइओ सुरेश चव्हाणके (दिल्ली) को तरुण क्रांति अवार्ड दिया गया.
नहीं आ सके अन्ना : समाजसेवा के लिए अन्ना हजारे (रालेगणसिद्धि) और सादा जीवन उच्च विचार के लिए संतश्री भैयू जी महाराज (इंदौर) को भी अवार्ड दिया जाना था. ये दोनों हस्तियां अस्वस्थता के चलते समारोह में नहीं आ सकीं.
गाय बचाओ-बेटी बचाओ
इस मौके पर सुरेश चव्हाणके ने पुरस्कार राशि में 10 लाख रुपये मिलाते हुए कुल 11 लाख रुपये सेव काउ ट्रस्ट के लिए दिये. उन्होंने कहा कि जैसे सेव टाइगर के ब्रांड अम्बेसडर अमिताभ बच्चन हैं, वैसे ही सेव काउ के ब्रांड अम्बेसडर तरुण सागर महाराज होंगे. हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा ने गाय बचाओ-बेटी बचाओ का नारा लगाते हुए सरकार की ओर से ट्रस्ट में 11 लाख रुपये देने की घोषणा की. इस तरह 22 लाख रुपये से ट्रस्ट चलेगा.
हरियाणा-पंजाब की विस को संबोधित करेंगे: हरियाणा के शक्षिा मंत्री रामविलास शर्मा ने तरुण सागर महाराज से प्रार्थना की कि अगला चातुर्मास अम्बाला या चंडीगढ़ में करें. इस पर मुनिश्री तरुण सागर ने कहा कि मुझे विधानसभा में बुलाएं तो विचार कर सकते हैं, क्योंकि खतरनाक लोग वहीं हैं. इस पर मंत्री ने कहा कि हम हरियाणा और पंजाब विधानसभा (विस) के संयुक्त सत्र में आपको बुलायेंगे. सम्मानित भी करेंगे.
बच्चों को मां-बाप के पैर छूने की शिक्षा दो: इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए मुनिश्री ने कहा कि दुनिया से बात करने के लिए फोन चाहिए और खुद से बात करने के लिए मौन चाहिए. उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी को चांद-तारे छूने की शिक्षा मत दो, मां-बाप के पैर छूने की शिक्षा दो. किसी ने रोजा रखा तो किसी ने उपवास रखा, कबूल होगा उसी का, जिसने मां-बाप को पास रखा. उन्होंने गांव के अतिथि सत्कार और संस्कार को सराहा. तरुण सागर ने कहा कि जो धर्म है, वही जीवन है और धर्म का मतलब है शुद्धि.
मुख्यंत्री ने की क्षमाचायना: समारोह के मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को आमंत्रित किया गया था. समारोह शुरू होने से पूर्व उन्होंने न आने के लिए फोन पर तरुण सागर महाराज से क्षमायाचना की. विशिष्ट अतिथि के तौर पर छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेश मूढ़त मौजूद थे.
उल्लेखनीय उपस्थिति: संचालन तरुण अवार्ड काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मैनेजमेंट गुरु डॉ उज्वल पाटनी तथा बाल ब्रह्मचारी सतीश भैया ने किया. इस मौके पर सुनील कुमार जैन एडवोकेट, सुशील जैन, मुकुल जैन, एसडी जैन, प्रणव जैन तरूण, धर्मपाल जैन, बबलू जैन, नमित जैन, आरके जैन, अजय जैन, नीलिमा सुशील जैन, जम्मू प्रसाद जैन आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही.