दाजिर्लिंग: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को दिग्गज पाश्र्व गायक मन्ना डे की बेटी शमिता देब के इस आरोप को खारिज किया कि उनकी सरकार ने ‘बुरे वक्त’ में परिवार का साथ नहीं दिया.
शमिता ने आरोप लगाया था कि ममता ने मन्ना डे के बैंक लॉकर से नकदी और आभूषण कथित रुप से ले जाने के उनके एक रिश्तेदार के मामले में मदद नहीं की.इस आरोप पर मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आप बताइए कि अगर मैं पुलिस से जांच किये बगैर कार्रवाई करने को कहूं तो यह सही होगा?’’ममता ने कहा कि वे कह सकते थे कि आपने मन्ना डे के परिजन को गिरफ्तार क्यों किया.मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें निष्पक्ष होना होता है.