कोलकाता: दार्जिलिंग में टॉय ट्रेन का अपना अलग ही स्थान है. वहां जाने वाले पर्यटकों को टॉय ट्रेन की सवारी काफी लुभाती है. केंद्रीय रेल राज्य मंत्री अधीर रंजन चौधरी ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार की लापरवाही से बंगाल के पहाड़ी इलाकों का प्रमुख आकर्षण टॉय ट्रेन पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 55 नंबर राष्ट्रीय सड़क की मरम्मत कार्य के लिए केंद्र सरकार द्वारा राज्य को करोड़ों रुपये की राशि प्रदान की गयी थी.
टॉय ट्रेन 55 नंबर राष्ट्रीय मार्ग पर अवस्थित है. लेकिन कार्सियांग के निकट तीनधरिया में सड़क धंस जाने के कारण सिलीगुड़ी से दार्जिलिंग टॉय ट्रेन की सेवा प्रभावित हो रही है. श्री चौधरी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार द्वारा सड़क मरम्मत के लिए राशि प्रदान किये जाने के बावजूद मरम्मत कार्य नहीं किया गया. ऐसे में टॉय ट्रेन के लिए लाइन बिछाने का कार्य भी नहीं हो पा रहा है.
इधर, तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि यहां सड़क मरम्मत कार्य की जिम्मेदारी एक केंद्रीय संस्था की है. इसमें राज्य सरकार की कोई भी भूमिका नहीं है.