कोलकाता: देशप्रिय पार्क में रविवार को प्रतिमा दर्शन करने गयी एक महिला के साथ छेड़खानी की घटना घटी. पीड़ित महिला ने लेक थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
परिवार के साथ दर्शन करने गयी थी महिला
पीड़ित महिला ने शिकायत में पुलिस को बताया कि वह प्रतिमा दर्शन करने के लिए रविवार को परिवार के साथ देशप्रिय पार्क पूजा मंडप में गयी थी. वहां भीड़ का फायदा उठा कर एक अज्ञात व्यक्ति उसके साथ छेड़खानी करने लगा. उसने पूजा कमेटी के सदस्यों से मदद मांगी, लेकिन उसे कोई मदद नहीं मिली.
इसके बाद उसने इसकी शिकायत लेक थाने में दर्ज करायी. घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पीड़ित महिला का आरोप है कि बड़ी पूजा कमेटियां आयोजन तो करती हैं, लेकिन दर्शको की सुरक्षा पर ध्यान नहीं देतीं. पूजा कमेटियों को दर्शको की सुरक्षा पर भी ध्यान देना चाहिए.