कोलकाता: रेलयात्री एप्प ने बंगाल के सबसे प्रसिद्ध व प्रतिक्षित दूर्गापूजा के अवसर पर पूजा पंडालों से जुड़ी संपूर्ण जानकारी संबंधी फीचर लांच किया है. एप्प का नया फीचर ‘पूजा पंडाल लोकेटर’ एक अनोखा व उपयोगी फीचर है. इस वर्ष पूजा पंडालों के दर्शन हेतु यह फीचर एक अच्छा गाइड साबित होगा.
रेल यात्री डाॅट इन की बिजनेस हेड व उप कार्यकारी अधिकारी अपराजिता बंद्योपाध्याय के अनुसार, 5 दिनों तक रोज अलग-अलग पूजा पंडालों के दर्शन करना सच में एक उपयुक्त निर्णय है, लेकिन हजारों की भारी भीड़ के कारण ये आसान नहीं हो पाता.
रेलयात्री एप्प का ये फीचर आपको आपकी इस परेशानी से बचाने के लिए ऐसे कुछ चुनिंदा और सुप्रसिद्ध पंडालों को देखने की जानकारी दे रहा है, जो आपके मैट्रो स्टेशन या रेलवे स्टेशन के बिलकुल पास मौजूद हैं. रेलयात्री के एप्प से आप पंडालों से स्टेशन की सही दूरी का भी पता लगा सकते हैं.