कोलकाता. पश्चिमी मिदनापुर पुलिस प्रशासन पर सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के इशारे पर काम करने का आरोप लगाते हुए राज्य कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व विधायक मानस भुईंया ने फैसला किया है कि वह तब तक दुर्गापूजा समारोहों में हिस्सा नहीं लेंगे जब तक सबंग इलाके में पार्टी कार्यकर्ता की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाता.
विधानसभा के गेट पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए श्री भुइंया ने बताया : इस बार मैं किसी दुर्गा पूजा समारोह में हिस्सा नहीं लूंगा. यह राज्य पुलिस प्रशासन के मनमाने ढंग से काम करने और कुछ दिन पहले युवा कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की हत्या की जांच में पक्षपाती रवैया अपनाने के खिलाफ विरोध जताने का मेरा तरीका है.
उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस उन्हीं लोगों को गिरफ्तार कर रही है, जिन्होंने शिकायत दर्ज करायी है और दोषियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है क्योंकि उनका नाता तृणमूल से है. इस साल अगस्त में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत की जांच में पक्षपाती रवैये के खिलाफ भुईंया ने पिछले महीने पांच दिन का अनशन किया था.