कोलकाता: राज्य के पंचायत और जनअभियंत्रिकी मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने गुरुवार को बताया कि सूबे में 200 पेयजल एटीएम खोले जायेंगे. मुखर्जी ने एकडालिया एवरग्रीन पूजा पंडाल के पास पेयजल एटीएम के उदघाटन के अवसर पर कहा कि जर्मनी की तकनीक से यह एटीएम निर्मित हुई है.
इस एटीएम में दो रुपये का सिक्का डालने पर एक लीटर पानी मिलेगा. उन्होंने कहा कि कालीघाट में भी एटीएम काउंटर लगेगा. उन्होंने कहा कि इसे परीक्षण के तौर पर शुरू किया गया है. बाद में पूरे राज्य में 200 जल एटीएम लगेंगे.