कोलकाता. आरपी-संजीव गाेयनका ग्रुप की बिजली उत्पादन व वितरण करनेवाली कंपनी सीइएससी ने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए ऑटोमेटिक मीटर रीडिंग सिस्टम शुरू किया है. कंपनी की ओर से उपभोक्ताओं की मांग के अनुसार अब स्मार्ट मीटर प्रदान किया जा रहा है. अभी फिलहाल सीइएससी ने 25 हजार घरों में स्मार्ट मीटर लगाये हैं, जिसे एक वर्ष के अंदर पांच लाख करने का लक्ष्य रखा गया है.
यह जानकारी गुरुवार को कंपनी के चेयरमैन संजीव गोयनका ने संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने बताया कि स्मार्ट मीटर की कीमत आम मीटर से कहीं अधिक है. यह उन उपभोक्ताओं को मुहैया कराया जाता है, जो कि मैनुअल रीडिंग के पक्ष में नहीं है. साथ ही उन्होंने साफ कर दिया कि कंपनी मैनुअल मीटर रीडिंग की पद्धति को कभी खत्म नहीं किया जायेगा.
गुरुवार को कंपनी द्वारा नयी सेवा को लांच करते हुए उन्होंने कहा कि अब से सीइएससी के उपभोक्ताओं को अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी व बांग्ला भाषा में भी बिजली बिल प्रदान किया जायेगा. कंपनी ने 1899 में पहली बार अंग्रेजी भाषा में बिजली बिल प्रदान करना शुरू किया था और इसके बाद से यह अंग्रेजी भाषा में ही दिया जाता रहा है. इसके 116 वर्ष बाद कंपनी ने हिंदी व बांग्ला भाषा में भी बिजली बिल देने का फैसला किया है. गुरुवार को बांग्ला फिल्म जगत के सुपर स्टार व सांसद देव ने इस नयी सेवा को लांच किया. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से प्रिंट बिल की बजाय ई-बिल के लिए पंजीकरण करने पर विशेष जोर दिया.