Advertisement
ऑनलाइन होगी इएसआइ अस्पताल की रिपोर्ट
अस्पताल के दौरे के बाद बोले केंद्रीय श्रम व रोजगार मंत्री बंडारू दत्तात्रेय कोलकाता : केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बंडारू दत्तात्रेय ने दक्षिण 24 परगना के जाेका स्थित इएसआइ अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था का निरीक्षण किया. अपने कोलकाता दौरे के दौरान मां काली के दर्शन के बाद दक्षिणेश्वर से लौट […]
अस्पताल के दौरे के बाद बोले केंद्रीय श्रम व रोजगार मंत्री बंडारू दत्तात्रेय
कोलकाता : केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बंडारू दत्तात्रेय ने दक्षिण 24 परगना के जाेका स्थित इएसआइ अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था का निरीक्षण किया. अपने कोलकाता दौरे के दौरान मां काली के दर्शन के बाद दक्षिणेश्वर से लौट कर श्री दत्तात्रेय ने अस्पताल में संवाददाताओं को बताया कि असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए जल्द ही अब मेडिकल रिपोर्ट आनलाइन जारी करने की व्यवस्था की जा रही है. इसके अलावा श्रमिकों को इलाज के लिए स्मार्ट कार्ड दिया जायेगा. उन्होंने यहां की व्यवस्था पर संतोष जताते हुए इसे मेडिकल काउंसिल के स्तर के अनुरुप और भी आधुनिक बनाने की बात कही.
उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले ही मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने जोका स्थित इस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में सीटों की संख्या में कटौती की थी. इसके लिए यहां की आधारभूत संरचना में कमी का हवाला दिया गया था. केंद्रीय मंत्री के साथ इस कार्यक्रम में भाजपा नेता रूपा गांगुली भी थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement