Advertisement
लालबाजार अभियान पर श्रमिक संगठनों को पत्र
29 को टैक्सी संगठनों का लालबाजार अभियान 25 को एटक कार्यालय में होगी बैठक कोलकाता : हावड़ा व कोलकाता में टैक्सी चालकों पर पुलिस के जुल्म सहित विभिन्न मांगों के समर्थन में एटक समर्थित टैक्सी संगठन कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आॅर्डिनेशन कमेटी ने 29 अक्तूबर को लालबाजार अभियान का आह्वान […]
29 को टैक्सी संगठनों का लालबाजार अभियान
25 को एटक कार्यालय में होगी बैठक
कोलकाता : हावड़ा व कोलकाता में टैक्सी चालकों पर पुलिस के जुल्म सहित विभिन्न मांगों के समर्थन में एटक समर्थित टैक्सी संगठन कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आॅर्डिनेशन कमेटी ने 29 अक्तूबर को लालबाजार अभियान का आह्वान किया है.
कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के महासचिव व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आॅर्डिनेशन कमेटी के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि लालबाजार अभियान में शामिल होने के लिए अन्य केंद्रीय श्रमिक संगठनों को पत्र लिखा जायेगा और उन सभी से लालबाजार अभियान में शामिल होने का आह्वान किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस बाबत में 25 अक्तूबर को एटक कार्यालय में एटक की कार्यकारिणी सहित टैक्सी चालकों की बैठक बुलायी गयी है.
बैठक में हावड़ा, उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, हुगली व कोलकाता के टैक्सी चालक शामिल होंगे. बैठक में लालबाजार अभियान को सफल बनाने की रणनीति तय की जायेगी. उन्होंने कहा कि लालबाजार अभियान के दिन टैक्सी चालक टैक्सी बंद कर अभियान में शामिल होंगे. इस कारण उस दिन टैक्सी चलने की संभावना नहीं है.
आंदोलन के अलावा और कोई िवकल्प नहीं
उल्लेखनीय है कि तत्कालीन परिवहन सचिव अलापन बंद्योपाध्याय से एटक टैक्सी संगठनों के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की थी. उसके बाद परिवहन सचिव ने हावड़ा पुलिस आयुक्त को पत्र भी भेजा था और हावड़ा पुलिस के साथ टैक्सी संगठनों की बैठक भी हुई थी. श्री श्रीवास्तव ने कहा कि बैठक के बावजूद अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है. पुलिस का टैक्सी चालकों पर जुल्म जारी है. टैक्सी चालकों पर कभी रिफ्यूजल के नाम पर तो कभी रिसोल टायर के नाम पर जुर्माना लादा जा रहा है. ऐसी स्थिति में अांदोलन के सिवा कोई विकल्प ही नहीं बचा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement