23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवनिर्वाचित पार्षदों संग बैठक आज

कोलकाता. राज्य के तीन नगर निगम में चुनाव जीते तृणमूल कांग्रेस के पार्षदाें के साथ मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बैठक करेंगी. राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने हावड़ा नगर निगम, आसनसोल नगर निगम व विधाननगर नगर निगम पर अपना परचम लहराया है. आसनसोल व विधाननगर में नये बोर्ड का गठन किया जायेगा और […]

कोलकाता. राज्य के तीन नगर निगम में चुनाव जीते तृणमूल कांग्रेस के पार्षदाें के साथ मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बैठक करेंगी. राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने हावड़ा नगर निगम, आसनसोल नगर निगम व विधाननगर नगर निगम पर अपना परचम लहराया है.

आसनसोल व विधाननगर में नये बोर्ड का गठन किया जायेगा और साथ ही मेयर का भी चयन किया जायेगा. मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इसकी घोषणा कर सकती हैं. इसके साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव के पहले राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयीं योजनाओं को क्रियान्वित करने के संबंध में भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इनको दिशा निर्देश देंगी. इस मौके पर राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम सहित अन्य मंत्री उपस्थित रहेंगे.

शामिल होंगे हावड़ा के नवनिर्वाचित पार्षद भी
हाल में संपन्न निकाय चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को मिली भारी जीत के बाद अब विजयी उम्मीदवारों के संग मुख्यमंत्री बैठक करने वाली हैं. मंगलवार को आयोजित इस बैठक में हावड़ा नगर निगम के नवनिर्वाचित पार्षद भी भाग लेंगे. माना जा रहा है कि आगले कार्यकाल के दौरान जनता के साथ कैसे काम करना, किन विषयों पर गौर करना आदि मुद्दों पर सीएम नये पार्षदों को सीख देंगी. वहीं, आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कार्य योजना को भी सांझा किये जाने की उम्मीद है. उल्लेखनीय है कि हावड़ा नगर निगम के बाली अंचल में हुए उपचुनाव के कुल 16 वार्डों में तृणमूल कांग्रेस ने कब्जा किया है. इनमें छह लोग हिंदी भाषी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें