कोलकाता. टेट परीक्षा के प्रश्नपत्र के लीक होने का आरोप लगाते हुए भाजपा प्रतिनिधिदल ने राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधिदल का नेतृत्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने किया था.
भाजपा का आरोप है कि रविवार को हुई टेट परीक्षा का प्रश्नपत्र परीक्षा के शुरू होने के कुछ घंटे पहले ही लीक हो गया था. वाट्स एप्प के जरिये यह सार्वजनिक हो गया. परीक्षा की निष्पक्षता को बरकरार रखने के लिए भाजपा की ओर से टेट परीक्षा को खारिज किये जाने की मांग की गयी है. भाजपा की ओर से कहा गया है कि इस संबंध में राज्यपाल से हस्तक्षेप का अनुरोध किया गया है. हालांकि प्राथमिक शिक्षा संसद की ओर से प्रश्नपत्र के लीक होने के आरोपों को खारिज किया गया है.
उल्लेखनीय है कि रविवार को आयोजित हुई परीक्षा में कुल परीक्षार्थियों की संख्या करीब 23 लाख थी. एक बार फिर यह परीक्षा विवादों के घेरे में आ गयी है. भाजपा ने अपने ज्ञापन में राज्यपाल का ध्यान इस ओर भी आकृष्ट किया है कि पूर्व में दो बार टेट परीक्षा को खारिज किया गया है. एक बार नदिया जिले में पेपर के लीक होने के बाद और दूसरी बार बस में प्रश्नपत्र के पैकेट के छूट जाने के बाद. भाजपा के अनुसार यह परीक्षा घोटाले का रूप ले चुकी है. इस संबंध में सीबीआइ जांच की जानी चाहिए साथ ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को परीक्षार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के लिए इस्तीफा देना चाहिए. भाजपा ने ज्ञापन को केंद्रीय मानव संसाधान मंत्रालय के पास भी भेजा है. प्रतिनिधिदल में श्री सिन्हा के अलावा प्रभाकर तिवारी, शमीक भट्टाचार्य, प्रताप बनर्जी, असीम सरकार, दिलीप घोष, रितेश तिवारी तथा अमिताभ राय भी मौजूद थे.