कोलकाता. हरिदेवपुर इलाके के एमजी रोड में सोमवार शाम एक ज्वेलरी दुकान से 18 लाख रुपये के जेवरात की डकैती की घटना पर कार्रवाइ करते हुए लालबाजार की डकैती विभाग की टीम ने दक्षिण कोलकाता के विभिन्न इलाके में छापेमारी शुरू कर दी है. पुलिस सूत्रो के मुताबिक प्राथमिक जांच में पता चला है कि सभी डकैत नये गिरोह से जुड़े हैं.
सभी का चेहरा सीसीटीवी फुटेज में साफ स्पष्ट दिख रहा है. कुल छह बदमाश हथियार के साथ वहां घुसे थे. दुकान में घुसने वाले बदमाशों में चार की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच है. जबकि अन्य दो की उम्र 40 से 45 वर्ष के बीच है.
उनके चेहरे की शिनाख्त कर ली गयी है. सभी दक्षिण कोलकाता के रहने वाले हैं. उनकी शिनाख्त के लिए विभिन्न इलाके में छापेमारी की जा रही है. जल्द बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे. ज्ञात हो कि हरिदेवपुर इलाके में गणेश मालाकार नामक एक सोने की दुकान के मालिक को रिवॉल्वर दिखाकर छह से सात बदमाशों ने 18 लाख के जेवरात व 60 हजार रुपये नगदी की डकैती कर भाग निकले थे.