कोलकाता. पत्नी के साथ विवाद के कारण गुस्से में आकर धारदार हथियार से अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला कर पति भाग निकला. घटना बड़तल्ला इलाके के ईश्वर चक्रवर्ती लेन में मंगलवार देर रात की है. घायल महिला का नाम दीपार्मिता आर्य (29) है. उसके पति का नाम विवेक आर्य (35) बताया गया है.
घटना के बाद जख्मी हालत में उसे मेडिकल काॅलेज अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया. घटना की खबर पाकर बड़तल्ला थाने की पुलिस वहां पहुंची. पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि दीपार्मिता आर्य का विवाह कुछ वर्ष पहले विवेक आर्य के साथ हुआ था. इसके बाद वह पोस्ता इलाके के रतन सरकार गार्डेन स्ट्रीट में अपने पति के साथ ससुराल में रहने लगी.
शादी के कुछ दिनों के बाद उसका अपने पति के साथ विवाद शुरू हो गया. इसके बाद वह बड़तल्ला इलाके के ईश्वर चक्रवर्ती लेन में अपने मायके में रहने लगी. इसके बाद अकसर वह अपनी पत्नी के साथ झगड़ा करने उसके मायके पहुंच जाता था. मंगलवार रात को भी दोनों में वहां विवाद हुआ. इसी बीच गुस्से में आकर विवेक ने धारदार हथियार निकाल कर पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया. इसके बाद अस्पताल में उसके बयान के आधार पर बड़तल्ला थाने की पुलिस ने शिकायत दर्ज कर फरार पति की तलाश शुरू कर दी है.