23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिकने से बची नाबालिग

मालदा. ओल्ड मालदा थाना अंतर्गत मंगलबाड़ी रेलगेट संलग्न 34 नंबर राज्य सड़क इलाके से पुलिस स्थानीय लोगों की सहायता से एक ग्यारहवीं श्रेणी की छात्रा को देह व्यापार से जुड़े दलालों को चंगुल से बचाने में कामयाब हुई. आरोप है कि छात्रा के पिता ने ही बेटी को बेचने का षडयंत्र रच कर बेटी को […]

मालदा. ओल्ड मालदा थाना अंतर्गत मंगलबाड़ी रेलगेट संलग्न 34 नंबर राज्य सड़क इलाके से पुलिस स्थानीय लोगों की सहायता से एक ग्यारहवीं श्रेणी की छात्रा को देह व्यापार से जुड़े दलालों को चंगुल से बचाने में कामयाब हुई. आरोप है कि छात्रा के पिता ने ही बेटी को बेचने का षडयंत्र रच कर बेटी को दलालों के हवाले किया था.

मिली जानकारी के मुताबिक दलालों ने छात्रा को बालूरघाट से मालदा के निषिद्धपल्ली ले जा रहे थे.रास्ते में दलालों की बात-चीत सुनकर छात्रा ने प्रतिवाद शुरू किया. स्थानीय लोगों की भीड़ शुरू होते देखकर वहलोग भाग खड़े हुए जिसके बाद मौके पर पहंुची पुलिस ने छात्रा को बरामद किया.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छात्रा दक्षिण दिनाजपुर जिला के कुमारगंज थाना अन्तर्गत साफानगर इलाके की रहने वाली है.छात्रा का कहना है वह स्थानीय एक गर्ल्स हाई स्कूल के एकादश की छात्रा है. पुलिस को दिए बयान में छात्रा ने अपने पिता अमल राय पर आरोप लगाते हुए बताया है कि गत एक महीने पहले उसकी मां की मौत एक अग्नि कांड में हुई जिसके कुछ दिन बाद ही उसके पिता ने एक अन्य महिला से शादी रचाई एवं किसी परिजन के पास ले जाने का बहाना बनाकर उसके एक मित्र को छात्रा को सौंप दिया. आज सुबह अमल राय का वह मित्र छात्रा को बालूरघाट से एक गाड़ी में लेकर मालदा के निषिद्ध पल्ली जा रहा था. रास्ते में छात्रा ने उनकी बांतें सुनी और संदेह होने पर गाड़ी में से चिल्लाना शुरू किया.स्थानीय लोगों को भीड़ देखकर दलाल गाड़ी खड़ी कर फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने छात्रा को पुलिस के हवाले किया.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक मोदी ने बताया कि छात्रा ने अपने पिता पर उसे दलालों के पास बेचने का आरोप लगाया है. दक्षिण दिनाजपुर पुलिस के साथ संपर्क कर मामले की जांच शुरू की गई है एवं छात्रा को महिला थाना के पुलिस हिफाजत में रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें