Advertisement
सोमवार को 12 घंटे का बंद
विधाननगर नगर निगम चुनाव. तृणमूल कार्यकर्ताओं पर धांधली का आरोप वाममोरचा जिला कमेटी ने बंद का किया आह्वान कोलकाता : विधाननगर नगर निगम चुनाव के तहत शनिवार को होने वाले मतदान के दौरान तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से धांधली करने, मतों को लूटने के लिए आतंक फैलाने का आरोप वाममोरचा की ओर से लगाया […]
विधाननगर नगर निगम चुनाव. तृणमूल कार्यकर्ताओं पर धांधली का आरोप
वाममोरचा जिला कमेटी ने बंद का किया आह्वान
कोलकाता : विधाननगर नगर निगम चुनाव के तहत शनिवार को होने वाले मतदान के दौरान तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से धांधली करने, मतों को लूटने के लिए आतंक फैलाने का आरोप वाममोरचा की ओर से लगाया गया है.
कथित हिंसा और गड़बड़ी के खिलाफ आगामी सोमवार को वाममोरचा उत्तर 24 परगना जिला कमेटी की ओर से विधाननगर-राजारहाट इलाके में करीब 12 घंटे के बंद का आह्वान किया गया है. इसकी घोषणा माकपा के आला नेता गौतम देव ने की. आगामी सोमवार को बंद के आह्वान को पार्टी का फैसला बताते हुए उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान कथित हेराफेरी और गड़बड़ी के खिलाफ विधाननगर-राजारहाट इलाके में विरोध रैली भी निकाली जायेगी. मुख्य रैली नागेरबाजार इलाके से निकलेगी.
आरोप के मुताबिक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नेतृत्व वाली तृणमूल सरकार ने लोगों को उनके लोकतांत्रिक अधिकार से दूर रखने की कोशिश की है. विगत चुनावों में होने वाले बूथ कैप्चरिंग व धांधली के सारे रिकार्ड शनिवार को टूट गये. इन घटनाओं के खिलाफ वामपंथियों का आंदोलन थमेगा नहीं बल्कि इसका रूप और व्यापक होता जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement