29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुगली के किनारों का हेरिटेज शहर के रूप में होगा विकास

कोलकाता. राज्य सरकार कुछ स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ मिल कर हुगली नदी के किनारों को हेरिटेज शहर के रूप में विकास करना चाहती है. राज्य सरकार ने यहां के ऐतिहासिक भवनों का पुनर्विकास करने की योजना बनायी है. राज्य सरकार इस योजना के साथ यूनेस्को को भी जोड़ना चाहती है. इस संबंध में बहुत जल्द […]

कोलकाता. राज्य सरकार कुछ स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ मिल कर हुगली नदी के किनारों को हेरिटेज शहर के रूप में विकास करना चाहती है. राज्य सरकार ने यहां के ऐतिहासिक भवनों का पुनर्विकास करने की योजना बनायी है. राज्य सरकार इस योजना के साथ यूनेस्को को भी जोड़ना चाहती है.

इस संबंध में बहुत जल्द राज्य सरकार द्वारा यूनेस्को के समक्ष प्रस्ताव पेश किया जायेगा. इन ऐतिहासिक स्थलों को यूनेस्को द्वारा हेरिटेज शहर में शामिल करने की मांग की जायेगी. इसमें हुगली नदी के किनारे स्थित पानीहाटी, बैरकपुर, नैहाटी, श्रीरामपुर, उत्तरपाड़ा, चुंचुड़ा, चंदननगर व बंडेल के नाम शामिल हैं. गौरतलब है कि इन सभी स्थानों का अपना ऐतिहासिक महत्व है. इनमें से कई शहर आजादी के पहले ब्रिटिश कार्यकाल के दौरान कर्नल के मुख्यालय हुआ करते थे. इस संबंध में राज्य के सूचना व संस्कृति विभाग ने अन्य विभागों व स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ बैठक की है और इस योजना पर फंड के लिए यूनेस्को से अपील करने की योजना बनायी है.

ये शहर होंगे शामिल
हुगली नदी के पूर्व में स्थित क्षेत्र
कोलकाता : ब्रिटिश कार्यकाल के दाैरान भारत की राजधानी
दक्षिणेश्वर : भवतारिणी मंदिर व श्री रामकृष्ण
बरानगर : टैगाेर परिवार का पेनेटी बागबाड़ी व अन्य ऐतिहासिक भवन
खड़दा : श्याम मंदिर के लिए प्रसिद्ध
बैरकपुर : ऐतिहासिक शहर व मंगल पांडे घाट
नैहाटी : संस्कृत अध्ययन के लिए प्रख्यात
हालीशहर : राम प्रसादेर भिटे के लिए प्रसिद्ध
हुगली नदी के पश्चिम स्थित स्थल
बेलूड़ : श्री रामकृष्ण मठ व मिशन
कोन्नगर : ऋषि अरविंद का जन्म स्थल
उत्तरपाड़ा : एशिया की पहली लाइब्रेरी, जय कृष्णा लाइब्रेरी (1854)
श्रीरामपुर : डानीश कॉलोनी, श्रीरामपुर कॉलेज, माहेश
चंदननगर : फ्रेंच कॉलोनी
चुंचुड़ा : डच कॉलोनी, इमामबाड़ा
बंडेल : पुर्तगाली कॉलोनी, बंडेल चर्च

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें