गुरुवार को इन अधिकारियों को कोर्ट के समक्ष उपस्थित होना है. भाजपा प्रत्याशी श्री अग्रवाल का आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस, भाजपा के चुनावी कार्यक्रमों में बाधा उत्पन्न कर रही है. हिंसा, गुंडागर्दी व भय दिखा कर चुनावी नतीजों को प्रभावित करने की कोशिश हो रही है. भाजपा के पोस्टरों को फाड़ना, सभा में विघ्न उत्पन्न करने के साथ ही पार्टी समर्थकों को मारा-पीटा जा रहा है. स्थानीय थाने से लेकर पुलिस कमिश्नर के पास शिकायत के बावजूद वार्ड में तृणमूल का तांडव जारी है.
राहत नहीं मिलने पर कोर्ट की शरण में जाना पड़ा. श्री अग्रवाल ने चुनाव के दिन खून-खराबे की भी आशंका भी जतायी है. उन्होंने ने कहा कि जनता सब देख व समझ रही है. तृणमूल की हिंसा का जवाब, जनता ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपना मताधिकार का प्रयोग कर देगी. श्री अग्रवाल ने कहा कि वह गुंडों और गोली-बम के बल पर तृणमूल को जीतने नहीं देंगे. इधर तृणमूल कांग्रेस ने उक्त आरोपों को बेबुनियाद बताया है.