हल्दिया. पूर्व मेदिनीपुर के मयना में जहरीली शराब पीने से मृतकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. मंगलवार रात तक मिले आंकड़ों के मुताबिक मृतकों की संख्या 20 पहुंच गयी है. मृतकों में माणिक धल, रवींद्रनाथ सामंत, योगेश जाना, गुनधर कर, शंकर बाइचार, चिन्मय माइती, लालू माल, अमल प्रमाणिक, लक्ष्मण मंडल, दीपक मंडल, […]
हल्दिया. पूर्व मेदिनीपुर के मयना में जहरीली शराब पीने से मृतकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. मंगलवार रात तक मिले आंकड़ों के मुताबिक मृतकों की संख्या 20 पहुंच गयी है. मृतकों में माणिक धल, रवींद्रनाथ सामंत, योगेश जाना, गुनधर कर, शंकर बाइचार, चिन्मय माइती, लालू माल, अमल प्रमाणिक, लक्ष्मण मंडल, दीपक मंडल, दीपक सिंह, शंभु पाल, रवींद्रनाथ बल, राजू मेइकप, माणिक मूडा, शुकदेव बर्मन, दुलाल मंडल, माधव सामंत, सहदेव मंडल एवं गोष्ठबिहारी मान्ना शामिल हैं.
मृतक मयना के अाड़ंकियाराना, आदनान, नारकेलदा, गजिना इलाकों के हैं. मयना ब्लॉक में अभी भी आतंक फैला हुआ है. स्थानीय लोग प्रशासनिक लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. इलाके की अवैध शराब की भट्ठियों को लोगों ने तोड़ना शुरू कर दिया है.
मयना अस्पताल व तमलुक जिला अस्पताल में बड़ी संख्या में लोग अभी भी भरती हैं. इनमें से कुछ को कोलकाता रेफर किया गया है. डीएम अंतरा अाचार्य ने बताया कि स्थिति में काफी परिवर्तन आया है. इलाके में मेडिकल टीम है, जो स्थानीय लोगों को जरूरी चिकित्सा परिसेवा व दवाएं वितरित कर रही है.