पुलिस सूत्रों के मुताबिक राम समुज सिंह द्वारा लिखा गया एक सुसाइड नोट घटनास्थल से पुलिस को मिला था. इस सुसाइड नोट में उसने जहां एक तरफ अपने परिवार की खुशहाली का जिक्र किया है, वहीं भूत व प्रेत आत्माओं का भी सुसाइड नोट में उसने जिक्र किया है.
इससे स्पष्ट होता है कि कुछ दिनों से उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं थी. प्राथमिक जांच में पुलिस को यह भी पता चला है कि एक महीने पहले राम समुज सिंह अलीपुर इलाके में एक गैर सरकारी अस्पताल में अपने मन की खराब स्थिति को लेकर इलाज कराने भी गया था. वह मानसिक तनाव से क्यों परेशान था, उसके परिवार वालों से बातचीत कर इसके पीछे के कारण का पता लगाने की पुलिस कोशिश कर रही है. वहीं इस घटना में जान गंवाने वाले राम समुज सिंह की मौत ऊंचाई से गिरने से होने का पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जिक्र किया गया है, वहीं प्रहार में मृत रवींद्र कुमार सिंह के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में गहरे आघात लगने के कारण मौत होने का कारण बताया गया है. जबकि अन्य घायलों के हालत में पहले से सुधार हो रहा है.