पुलिस के हाथ चढ़े उसके दो अन्य साथियों के नाम दीप्ति विश्वास उर्फ रिया (20) और अली हुसैन उर्फ शानू (20) हैं. रिया एक बार गर्ल है. इएमबाइपास इलाके में अपनी सहेली मुनमुन मजूमदार के साथ वह बार में काम करती थी. मुनमुन को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. रविवार दोपहर तीनों को सियालदह स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया.
पुलिस ने बताया कि लालचंद दीप्ति के साथ प्यार करता था. बार में काम करने के साथ दोनों बार गर्ल्स ने अपने प्रेमियों के साथ मिलकर गिरोह बनाया था. इस मामले में असलम शेख उर्फ राजू, मोहम्मद जिया शेख, लिटन शेख और मुनमुन मजूमदार को पहले ही गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद लालचंद समेत अन्य तीन सदस्य भागे फिर रहे थे. रविवार को अपनी प्रेमिका व इस गिरोह की सदस्य दिप्ति को बनगांव भेजने के लिए लालचंद अपने तीसरे साथी के साथ सियालदह आया था. इस दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया गया. सभी को सोमवार को अदालत में पेश किया जायेगा.