रेलवे सुरक्षा बल ने पिछले दिनों एक व्यक्ति को एटीवीएम से निकाले गये टिकटों की कालाबाजारी करते रंगहाथों पकड़ा. पकड़े गये आरोपी का नाम जय विश्वास (37) बताया गया है. हुगली जिले के डानकुनी के निवासी जय को उस वक्त पकड़ा गया, जब वह बाली स्टेशन पर एटीवीएम से निकाले गये अनारक्षित टिकटों को यात्रियों को बेच रहा था. उसके पास से आरपीएफ ने दो स्मार्ट कार्ड टिकट बरामद किये, जो एटीवीएम से निकाले गये थे. उसके पास से 1300 रुपये नगद भी जब्त किये गये थे.
Advertisement
अब एटीवीएम टिकटों की कालाबाजारी
कोलकाता: केंद्र सरकार ने रेलवे में बेहतर यात्री सुविधा और दलाल मुक्त परिसेवा देने के लिए कई सारे कदम उठाये हैं, लेकिन हर बार टिकटों के दलाल सरकारी तंत्र को धत्ता बताते हुए टिकटों की कालाबाजारी के नये-नये तरीके का इजाद कर ही लेते हैं. पूर्व रेलवे ने यात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया करने के […]
कोलकाता: केंद्र सरकार ने रेलवे में बेहतर यात्री सुविधा और दलाल मुक्त परिसेवा देने के लिए कई सारे कदम उठाये हैं, लेकिन हर बार टिकटों के दलाल सरकारी तंत्र को धत्ता बताते हुए टिकटों की कालाबाजारी के नये-नये तरीके का इजाद कर ही लेते हैं. पूर्व रेलवे ने यात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया करने के लिए पिछले दिनों एटीवीएम (ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन) को जोन के विभिन्न स्टेशनों पर लगाया था, लेकिन इन दिनों इस मशीन के जरिये भी दलाल कालाबाजारी को अंजाम दे रहे हैं.
रेलवे सुरक्षा बल हावड़ा मंडल-2 के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त अमरेश कुमार ने बताया कि अारोपी यात्रियों से प्रत्येक टिकट पर अतिरिक्त 10 से 20 रुपये वसूलता था. मिली जानकारी के अनुसार हावड़ा मंडल के प्राय: सभी स्टेशनों पर एटीवीएम मशीन लगी हुई है. कई यात्रियों को मशीन के इस्तेमाल की जानकारी नहीं होती है. ऐसे में स्टेशन के टिकट काउंटरों पर लगनेवाली लंबी लाइनों से निजात दिलाने के बहाने ये दलाल एटीवीएम मशीन के जरिये टिकट निकाल यात्रियों से ज्यादा दाम वसूलते हैं.
रेलवे सूत्रों के मुताबिक इन दिनों हावड़ा मंडल के साथ सियालदह मंडल के भी विभिन्न स्टेशनों पर इस तरह से एटीवीएम टिकटों की दलाली धड़ल्ले से हो रही है. हालांकि आरपीफ-2 द्वारा बाली स्टेशन से मामले में पहली गिरफ्तारी हुई है. ऐसे टिकट दलालों के खिलाफ अभियान तेज किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement