इससे पहले बीते 10 सितम्बर को पेश किया गया था तब भी कोर्ट ने उसे 14 दिनों के लिए जेल हिरासत में भेजा गया था. ज्ञात हो कि बीते 29 अगस्त को दुर्गापुर सेंट्रल बैंक के मैनेजर समरेश सरकार को बैरकपुर मणिरामपुर –सेवड़ाफूली घाट से जनता के सूचना पर श्रीरामपुर थाने की पुलिस ने नदी में तीन ट्राली और एक बैग को फेंकने के बाद गिरफ्तार किया था.
पुलिस के पूछताछ कर उसमे दुर्गापुर की एक गृहिणी सुचेता चक्रवर्ती और उसकी बेटी दिपांजना की हत्या कर शव को नदी में फेकने की बात उसने स्वीकार कर थी.