कोलकाता. दुर्गा पूजा पश्चिम बंगाल का सबसे बड़ा उत्सव है, जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है. सरकारी व प्राइवेट संस्थाआें में काम करने वाले लोग भी पूजा का शिद्दत से इंतजार करते हैं, उन्हें दुर्गा पूजा के आनंद के साथ-साथ इस अवसर पर मिलने वाले बोनस का भी मजा मिलता है.
कोलकाता नगर निगम ने दुर्गा पूजा की इस खुशी में शहरी रोजगार योजना के तहत काम करने वोल लोगों को भी शामिल कर लिया है. मंगलवार को निगम के मासिक अधिवेशन में मेयर शोभन चटर्जी ने शहरी रोजगार योजना के तहत काम करने वालों को दो-दो हजार रुपये बोनस के रूप में देने का एलान किया. शहरी रोजगार योजना के अंतर्गत निगम के विभिन्न विभागों में लगभग 15 हजार लोग काम करते हैं.
दूसरी तरफ वाममोरचा के पार्षद मृत्युंजय चक्रवर्ती ने शहरी रोजगार योजना के तहत काम करने वालों का पारिश्रमिक बढ़ाने, उनके चयन प्रक्रिया में बदलाव लाने, उनके कामकाज पर निगरानी रखने एवं उन्हें भी अन्य सरकारी कर्मचारियों की तरह पीएफ एवं ईएसआई की सुविधा देने की मांग की है. उनकी मांग के जवाब में मेयर परिषद सदस्य देवब्रत मजुमदार ने बताया कि शहरी रोजगार योजना के तहत काम करने वालों का पारिश्रमिक बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है.