कोलकाता. हिंदी को विश्व में दूसरी सबसे ज्यादा बोली जानेवाली भाषा का गौरव प्राप्त है. भारत एक विविधतावाला देश है और यहां सैकड़ों बोलियां और भाषाएं बोली जाती हैं, लेकिन यदि इन सबको कोई भाषा जोड़ती है, तो वह है हिंदी.
मंगलवार को कोलकाता में यूको बैंक के प्रधान कार्यालय द्वारा रोटरी सदन सभागार में आयोजित हिंदी दिवस एवं पुरस्कार वितरण समारोह में स्वागत भाषण देते हुए यूको बैंक के महाप्रबंधक नरेंद्र मोहंती ने कहीं. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए यूको बैंक के कार्यपालक निदेशक चरण सिंह ने कहा कि आज देश में हिंदी जन-जन की भाषा है और यह भारत जैसे विभिन्न धर्मों और संप्रदायों को जोड़नेवाली भाषा बन कर उभरी है. केंद्र सरकार हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर काफी गंभीर है, केवल बोलचाल से ही नहीं, बल्कि इसे रोजगार और सूचना तकनीक के माध्यम से भी जोड़ा जा रहा है.
इस दौरान यूको बैंक के कार्यपालक निदेशक श्री सिंह ने एक सितंबर से शुरू हुए हिंदी पखवाड़ा के दौरान हुई हिंदी निबंध, टिप्पणी एवं प्रारूप लेखन, हिंदी वाक्य, हिंदी टंकण व अधिकारियों और कर्मचारियों के मध्य क्विज प्रतियोगिता के विजेता बैंककर्मियों और अधिकारियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साह बढ़ाया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रभात खबर (कोलकाता) के संपादक तारकेश्वर मिश्रा ने कहा कि जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका दौरे के दौरान वहां के लोगों को हिंदी की दमदार आवाज में संबोधित किया, तो उसे पूरी दुनिया ने देखा और यही वह मौका था, जब दुनिया को हिंदी की ताकत का एहसास हो गया.
इसके बाद अमेरिका ने भी सरकारी खर्च पर अपने सरकारी अफसरों के एक दल को भारत भेजा और हिंदी भाषा की ट्रेनिंग लेने को कहा. कार्यक्रम का संचालन करते हुए मुख्य राजभाषा अधिकारी प्रदीप चतुर्वेदी ने बताया कि एक सितंबर से शुरू हुए हिंदी पखवाड़ा के दौरान हिंदी निबंध, टिप्पणी एवं प्रारूप लेखन, हिंदी वाक्य, हिंदी टंकण व अधिकारियों और कर्मचारियों के मध्य क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया.
इस दौरान बैंक के प्रधान कार्यपाल और महाप्रबंधक को भी प्रतियोगिता से जोड़ा गया. कार्यक्रम में प्रसिद्ध गीतकार ओमप्रकाश मिश्रा ने हिंदी के प्रसिद्ध कवियों की चुनी हुई रचनाओं की संगीतमय प्रस्तुति दी. इस दौरान बैंक के अधिकारियों द्वारा जामुन का पेड़ नामक एक नाटक का मंचन किया गया, जिसे अतिथियों ने खूब सराहा. प्रियंका दास, रोशनी सरकार और मधुरिमा द्वारा सरस्वती वंदना से शुरू हुए कार्यक्रम का समापन महाप्रबंधक हरगोविंद सचदेव के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ. कार्यक्रम का संचालन मुख्य राजभाषा अधिकारी प्रदीप चतुर्वेदी ने किया. पखवाड़ा के दौरान आयोजित हिंदी की विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी बैंककर्मियों और अधिकारियों को पुरस्कृत किया गया.