Advertisement
कार ने राहगीर को मारा धक्का, मौत
कोलकाता: तेज रफ्तार एक कार ने नियंत्रण खोकर एक राहगीर को धक्का मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. यह घटना मैदान इलाके के कैसुरिना एवेन्यु में रविवार दोपहर घटी. कार से धक्का लगने के बाद राहगीर को एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत करार दिया. मैदान थाने की पुलिस ने […]
कोलकाता: तेज रफ्तार एक कार ने नियंत्रण खोकर एक राहगीर को धक्का मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. यह घटना मैदान इलाके के कैसुरिना एवेन्यु में रविवार दोपहर घटी. कार से धक्का लगने के बाद राहगीर को एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत करार दिया.
मैदान थाने की पुलिस ने कार को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया. बाद में मामला लालबाजार के एफएसटीपी विभाग के हवाले कर दिया गया. गिरफ्तार कार चालक का नाम करण पंचामिया (21) है. वह दक्षिण कोलकाता के हरिश मुखर्जी रोड का रहनेवाला है.
प्राथमिक जांच में पता चला है कि रविवार की दोपहर करण अपने मित्र अमित अग्रवाल के साथ एक क्लब से शराब के नशे में कार लेकर घर के लिए निकला था. कार करण ही चला रहा था. मैदान इलाके के कैसुरिना एवेन्यु के पास पहुंचने पर उसने कार पर से नियंत्रण खो दिया. उसकी कार ने लुंगी व शर्ट पहने सड़क किनारे जा रहे एक राहगीर को धक्का मारते हुए साइड टर्न ले लिया. इस घटना में कार में सवार दोनों युवकों को हल्की चोटें आयीं, जबकि अज्ञात राहगीर की मौत हो गयी. राहगीर को धक्का मारने के बाद कार पलट गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement