Advertisement
लौह व्यवसायी से डेढ़ लाख लूटे
हावड़ा. दो लुटेरों ने फिल्मी अंदाज में सरेआम व्यवसायी से डेढ़ लाख रुपये लूट लिये. रुपयों से भरा बैग को छीनने के दौरान लुटेरे ने व्यवसायी के सिर पर बंदूक के पिछले हिस्से से मार दिया. घटना बेंटरा थाना अंतर्गत एमएसपीसी लेन (टिकियापाड़ा स्टेशन के पास) के पास सुबह 11 बजे घटी. बैग में डेढ़ […]
हावड़ा. दो लुटेरों ने फिल्मी अंदाज में सरेआम व्यवसायी से डेढ़ लाख रुपये लूट लिये. रुपयों से भरा बैग को छीनने के दौरान लुटेरे ने व्यवसायी के सिर पर बंदूक के पिछले हिस्से से मार दिया. घटना बेंटरा थाना अंतर्गत एमएसपीसी लेन (टिकियापाड़ा स्टेशन के पास) के पास सुबह 11 बजे घटी.
बैग में डेढ़ लाख रुपये रखे हुए थे. घटना की शिकायत बेंटरा थाने में दर्ज करायी गयी है. घायल व्यवसायी का नाम जय प्रकाश जायसवाल है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दो भाई जय प्रकाश व ओम प्रकाश बाइक से जा रहे थे. ओम प्रकाश बाइक चला रहे थे, जबकि जय प्रकाश रुपयों से भरा बैग लेकर पीछे बैठे थे. टिकियापाड़ा स्टेशन के पास एक दूसरी बाइक उनकी बाइक को ओवरटेक करते हुए सामने आकर रुक गयी.
उस बाइक पर दो युवक सवार थे. दोनों का चेहरा रूमाल से ढंका था. दोनों भाई कुछ समझ पाते, इसके पहले ही एक युवक जय प्रकाश के हाथ से बैग छीनने की कोशिश करने लगा.
बैग नहीं देने पर बंदूक के पिछले हिस्से से जय प्रकाश के सिर पर मार दिया. लुटेरों ने गोली चलाने की भी कोशिश की, लेकिन ओम प्रकाश ने तुरंत बंदूक को झपट लिया. इस दौरान बंदूक जमीन पर गिर गयी आैर लुटेरे बैग लेकर भागने में सफल रहे. मौके पर पहुंची पुलिस ने बंदूक को जब्त कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement