Advertisement
टीटागढ़ : हादसे में श्रमिक की मौत के बाद बवाल
कोलकाता : टीटागढ़ लूमटैक्स जूट मिल के सामने बीटी रोड पर गुरुवार सुबह एक कार के धक्के से एक श्रमिक की मौत होने की घटना को लेकर पूरा इलाका रणक्षेत्र में बदल गया. हादसे में तीन अन्य श्रमिक घायल हुए हैं. घटना के बाद मिल के नाराज श्रमिकों ने बीटी रोड पर पथावरोध कर दिया. […]
कोलकाता : टीटागढ़ लूमटैक्स जूट मिल के सामने बीटी रोड पर गुरुवार सुबह एक कार के धक्के से एक श्रमिक की मौत होने की घटना को लेकर पूरा इलाका रणक्षेत्र में बदल गया. हादसे में तीन अन्य श्रमिक घायल हुए हैं. घटना के बाद मिल के नाराज श्रमिकों ने बीटी रोड पर पथावरोध कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की जीप सहित कई वाहनों में तोड़फोड़ की. पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की गयी. पुलिस ने तोड़फोड़ करने के सिलसिले में 36 लोगों को गिरफ्तार किया है.
हादसे का शिकार जूट मिल श्रमिक का नाम राजेश राम (40) बताया गया है. घटना सुबह छह बजे हुई. पुलिस ने बताया कि सुबह श्रमिक काम पर जा रहे थे, तभी तेज गति से आ रही एक इंडिका कार ने चार श्रमिकों को धक्का मारते हुए वहां से निकल गयी. चारों को घायल हालत में कमरहट्टी के सागर दत्त अस्पताल ले जाया गया, जहां राजेश राम को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
घटना के बाद श्रमिकों में रोष फैल गया. मजदूरों ने बीटी रोड पर जाम लगा दिया. सूचना पाकर टीटागढ़ थाने की पुलिस पहुंची. नाराज लोगों ने पुलिस की जीप और लूमटैक्स जूट मिल के प्रेसीडेंट के बांग्ले में भी तोड़फोड़ किया. बैरकपुर पुलिस आयुक्त नीरज कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे. पुलिस और रैफ ने लाठीचार्ज कर उग्र भीड़ को तितर-बितर किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement