Advertisement
जेल में शांति की जिंदगी जीने के लिए मारा था चाकू
कोलकाता : न्यू मार्केट थाने के पास डीसी सेंट्रल दफ्तर के सामने तरुण कुमार दत्ता (35) नामक कांस्टेबल को छुरा मारने के आरोप में गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद अलीम (18) ने पुलिस की पूछताछ में काफी चौंकानेवाला खुलासा किया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक अलीम से एक पुलिसवाले पर जानलेवा हमला करने की वजह पूछने पर […]
कोलकाता : न्यू मार्केट थाने के पास डीसी सेंट्रल दफ्तर के सामने तरुण कुमार दत्ता (35) नामक कांस्टेबल को छुरा मारने के आरोप में गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद अलीम (18) ने पुलिस की पूछताछ में काफी चौंकानेवाला खुलासा किया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक अलीम से एक पुलिसवाले पर जानलेवा हमला करने की वजह पूछने पर उसने बताया कि जेल में शांति की जिंदगी जीने की चाहत के कारण ही उसने ऐसा किया. इस अपराध के बाद उसे जेल जाने से कोई भी रोक नहीं सकता था.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक सोदपुर निवासी मोहम्मद अलीम ने बताया कि वह छोटे-मोटे काम कर पिता का हाथ बंटा था. हालांकि काम के बाद भी उसे खेलने का मौका नहीं मिलता था. समय मिलने पर वह वीडियो गेम खेलता था, जिसे देखते ही उसके पिता उसे पीटने लगते थे. घर में आये दिन पिता के बकझक और छोटी-छोटी बातों को लेकर डांट व मारपीट से वह काफी परेशान था. वह अपने मन के मुताबिक शांति की जिंदगी जीना चाहता था.
दो दिन पहले काम करने के दौरान मोबाइल में गेम खेलते देख पिता ने उसकी जमकर पिटाई की थी. उसने अपने एक मित्र से यह बातें कहीं. मित्र ने उसे सलाह दी कि वह कोई ऐसा गुनाह करे, जिससे उसे जेल हो जाये. जेल में जाकर वह वहां शांति की जिंदगी जी सकेगा. उसे यह सलाह अच्छी लगी. इसी कारण उसने चांदनी चौक मार्केट में एक चाकू खरीदा.
उसे एक दफ्तर के बाहर से आता पुलिसवाला दिखा. अलीम ने सोचा क कि पुलिसवाले पर चाकू मारने पर वह आराम से जेल चला जायेगा और उसने पुलिसवाले पर हमला कर दिया. गुरुवार को अदालत में पेश करने पर आरोपी को 16 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement