22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवती से सामूहिक दुष्कर्म, दो गिरफ्तार

कोलकाता. ट्रेन से उतर कर घर जाने के दौरान बुधवार रात एक युवती को जबरन मैदान में ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. यह घटना रात 11.30 बजे देगंगा थाना के झीकरा कॉलोनी इलाके की है. आरोपियों के नाम श्यामल सरकार और तारक […]

कोलकाता. ट्रेन से उतर कर घर जाने के दौरान बुधवार रात एक युवती को जबरन मैदान में ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. यह घटना रात 11.30 बजे देगंगा थाना के झीकरा कॉलोनी इलाके की है.
आरोपियों के नाम श्यामल सरकार और तारक सरदार बताये गये हैं. दोनों को गुरुवार को बारासात कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने दोनों को छह दिन की पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया. बताया जाता है कि दमदम में आया का काम करनेवाली उक्त पीड़िता बुधवार रात सियालदह-हसनाबाद लोकल से हाड़ोवा स्टेशन पर उतरी थी, इसके बाद वह पैदल अपने घर जमालपुर की ओर जा रही थी.
आरोप है कि देगंगा के झीकरा कॉलोनी से गुजरने के दौरान अचानक एक सुनसान जगह पर दो युवकों ने अचानक उसके मुंह को कपड़ा से दबा कर उसे रास्ते के किनारे एक मैदान में ले गये, जहां उन दोनों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. उसके पास मौजूद पांच हजार रुपये से भरा एक बैग भी छीन लिया. उसकी आवाज सुन कर एक गृहिणी ने आसपास के लोगों को सूचना दी. स्थानीय लोगों ने वहां पहुंच कर उक्त पीड़िता को मुक्त कराया. घटना के बाद दोनों आरोपी फरार हो गये. रात को घटना की शिकायत देगंगा थाना में दर्ज करायी गयी. पुलिस ने उक्त शिकायत के आधार पर दोनों आरोपियों को देर रात गिरफ्तार किया. घटना के विरोध में सुबह नाराज लोगों ने क्षोभ प्रदर्शन किया.
उन्होंने आरोप लगाया कि शाम ढ़लते ही इलाके में शराब और जुआ सहित अन्य आपराधिक गतिविधियां आरंभ हो जाती हैं. उन्होंने उक्त अवैध ठेक को तोड़ डाला. दूसरी ओर, पीड़िता का गुरुवार को बारासात कोर्ट में बयान दर्ज किया गया. पीड़िता का मेडिकल परीक्षण भी किया गया है. पुलिस ने पीड़िता का बैग बरामद किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें