इस दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना होती है तो उसके लिए कांग्रेस नहीं बल्कि मुख्यमंत्री व उनकी सरकार जिम्मेदार होगी. नवान्न अभियान की जानकारी हम काफी पहले ही राज्य पुलिस के डीजी समेत प्रशासन के आला अधिकारियों को दे चुके हैं. हमारा लक्ष्य राज्य में कानून व्यवस्था की खराब स्थिति, अराजकता, खून, लूट-मार, दुष्कर्म की घटनाआें पर राज्य पुलिस के डीजी को ज्ञापन देकर उनका ध्यान आकर्षण करना है. इस बारे में रविवार को डीजी से उनकी बात भी हुई थी, लेकिन सोमवार को डीजी ने फोन कर बताया कि उनका दफ्तर नवान्न में नहीं, भवानी भवन में है.
श्री चौधरी ने कहा कि पुलिस की वेबसाइट में यह दर्ज है कि डीजी का दफ्तर नवान्न में है, डीजी का आचरण बता रहा है कि इसके पीछे एक राजनीतिक साजिश काम कर रही है. कांग्रेस आम लोगों की बात, उनकी तकलीफ और परेशानियों को प्रशासन तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है, पर राज्य सरकार पुलिस प्रशासन की मदद से हमें रोकना चाहती है. श्री चौधरी ने बताया कि राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ जल्द ही हम दिल्ली में जाकर प्रदर्शन करेंगे. ममता बनर्जी दिल्ली में जाकर अकसर नाटक करती हैं, हमें उनके नाटक से परदा उठाना है.