21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आशंका: अप्रिय घटनाओं के लिए सीएम होंगी जिम्मेदार : अधीर रंजन

कोलकाता. कांग्रेस ने स्पष्ट कर दिया है कि उसके नवान्न अभियान के दौरान अगर किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटती है तो उसके लिए मुख्यमंत्री एवं पुलिस प्रशासन जिम्मेदार होंगे. नवान्न अभियान से एक दिन पहले मीडिया से बात करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि हमारा नवान्न अभियान शांतिपूर्ण होगा, […]

कोलकाता. कांग्रेस ने स्पष्ट कर दिया है कि उसके नवान्न अभियान के दौरान अगर किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटती है तो उसके लिए मुख्यमंत्री एवं पुलिस प्रशासन जिम्मेदार होंगे. नवान्न अभियान से एक दिन पहले मीडिया से बात करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि हमारा नवान्न अभियान शांतिपूर्ण होगा, अगर पुलिस ने हमें रोकने का प्रयास किया तो हम लोग कानून भंग कर गिरफ्तारी देंगे. हावड़ा स्टेशन, सांतरागाछी व रानी रासमणी रोड से हम नवान्न अभियान शुरू करेंगे. पार्टी के सभी सांसदों, विधायकों व कार्यकर्ताआें को नवान्न अभियान में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है.

इस दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना होती है तो उसके लिए कांग्रेस नहीं बल्कि मुख्यमंत्री व उनकी सरकार जिम्मेदार होगी. नवान्न अभियान की जानकारी हम काफी पहले ही राज्य पुलिस के डीजी समेत प्रशासन के आला अधिकारियों को दे चुके हैं. हमारा लक्ष्य राज्य में कानून व्यवस्था की खराब स्थिति, अराजकता, खून, लूट-मार, दुष्कर्म की घटनाआें पर राज्य पुलिस के डीजी को ज्ञापन देकर उनका ध्यान आकर्षण करना है. इस बारे में रविवार को डीजी से उनकी बात भी हुई थी, लेकिन सोमवार को डीजी ने फोन कर बताया कि उनका दफ्तर नवान्न में नहीं, भवानी भवन में है.

श्री चौधरी ने कहा कि पुलिस की वेबसाइट में यह दर्ज है कि डीजी का दफ्तर नवान्न में है, डीजी का आचरण बता रहा है कि इसके पीछे एक राजनीतिक साजिश काम कर रही है. कांग्रेस आम लोगों की बात, उनकी तकलीफ और परेशानियों को प्रशासन तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है, पर राज्य सरकार पुलिस प्रशासन की मदद से हमें रोकना चाहती है. श्री चौधरी ने बताया कि राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ जल्द ही हम दिल्ली में जाकर प्रदर्शन करेंगे. ममता बनर्जी दिल्ली में जाकर अकसर नाटक करती हैं, हमें उनके नाटक से परदा उठाना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें