23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोटा राजा ने अदालत में किया सरेंडर

कोलकाता : कोलकाता नगर निगम चुनाव के दिन गिरीश पार्क इलाके में हुई गोलीबारी मामले में प्रमुखतम आरोपियों में से एक मोटा राजा ने सोमवार को बैंकशाल अदालत में सरेंडर कर दिया. इसके बाद अदालत में पेशी के दौरान सरकारी व बचाव पक्ष के तरफ से सवाल जवाब के अंत में उसे 14 सितंबर तक […]

कोलकाता : कोलकाता नगर निगम चुनाव के दिन गिरीश पार्क इलाके में हुई गोलीबारी मामले में प्रमुखतम आरोपियों में से एक मोटा राजा ने सोमवार को बैंकशाल अदालत में सरेंडर कर दिया. इसके बाद अदालत में पेशी के दौरान सरकारी व बचाव पक्ष के तरफ से सवाल जवाब के अंत में उसे 14 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. सूत्रों के मुताबिक बड़ाबाजार इलाके में वर्षों से वह प्रमोटिंग के धंधे से जुड़ा है. अप्रैल महीने में चुनाव के दिन गोलीबारी की घटना में भी जांच में उसके खिलाफ सबूत मिलने के बाद लालबाजार की पुलिस ने चार्जशीट में अन्य आरोपियों के साथ उसके नाम का भी उल्लेख किया था.

वहीं घटना के बाद से इलाके से भाग कर समय-समय पर ठिकाने बदलने के बाद अंत में उसने सरेंडर करने का निर्णय लिया. वहीं इस मामले में वांटेड एक अन्य आरोपी किशोर पासवान भी अदालत में सरेंडर करने की बात थी, लेकिन तबीयत बिगड़ने के कारण उसे इस दिन अस्पताल में भर्ती किया गया.

अदालत सूत्रों के मुताबिक गिरीश पार्क कांड में पहले से गिरफ्तार आरोपियों की अदालत में सोमवार को पेशी की तिथी होने के कारण इस दिन गोपाल तिवारी समेत अन्य आरोपी को भी अदालत में लाया गया था. जहां सुनवाई के दौरान अदालत ने 18 सितंबर तक जेल हिरासत में भेज दिया. पूरे मामले में कोलकाता पुलिस के विशेष अतिरिक्त व संयुक्त आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि जल्द इस मामले में पुलिस सप्लीमेंटरी चार्जशीट अदालत में पेश करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें