28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी-ममता ने मिलाये हाथ :प्रदीप भट्टाचार्य

कोलकाता: प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रो. प्रदीप भट्टाचार्य ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस को खत्म करने के लिए नरेंद्र मोदी आैर ममता बनर्जी ने आपस में हाथ मिला लिया है. रविवार को खुदीराम अनुशीलन केंद्र में कांग्रेस के राजनीितक सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री भट्टाचार्य ने कहा कि मोदी ने कांग्रेस मुक्त […]

कोलकाता: प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रो. प्रदीप भट्टाचार्य ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस को खत्म करने के लिए नरेंद्र मोदी आैर ममता बनर्जी ने आपस में हाथ मिला लिया है. रविवार को खुदीराम अनुशीलन केंद्र में कांग्रेस के राजनीितक सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री भट्टाचार्य ने कहा कि मोदी ने कांग्रेस मुक्त भारत बनाने का एलान किया है. मोदी ने इस योजना को सफल बनाने के लिए पश्च्मि बंगाल में कांग्रेस को खत्म करने की जिम्मेदारी ममता बनर्जी को सौंपी है. मोदी के साथ हुए इस समझौते के बाद से ही ममता बनर्जी कांग्रेस को तोड़ने में लग गयी है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने भी यह आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी आैर ममता में जबरदस्त मेल-मिलाप देखने को मिल रहा है. मोदी के कांग्रेस मुक्त भारत के सपने को पूरा करने के लिए भाजपा व तृणमूल ने एक-दूसरे के साथ हाथ मिला लिया है, पर हजार मोदी व ममता भी आ जायें तो उनका यह सपना कभी पूरा नहीं होगा. कांग्रेस को कोई खत्म नहीं कर सकता है. पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा.मानस भुंइया ने कहा कि तृणमूल सरकार ने राज्य वासियों के लिए काम करने के बजाय अपनी पूरी ताकत कांग्रेस को खत्म करने में झोंक दी है, क्योंकि ममता बनर्जी को यह पता है कि तृणमूल का विकल्प भाजपा व माकपा नहीं, कांग्रेस है. ममता बनर्जी आैर भाजपा जागते हुए सपना देख रही हैं. इनका यह सपना पूरा नहीं होगा.
इस अवसर पर अपनी बात रखते हुए कांग्रेस के कार्यकर्ताआें ने नेताआें को अपना मतभेद भूल कर मिलजुल कर तृणमूल सरकार के खिलाफ आंदोलन चलने का सबक पढ़ाया. कार्यकर्ताआें का कहना था कि उनकी आपसी लड़ाई से हमारा मनोबल टूटता है. कुछ कार्यकर्ताों ने तो तृणमूल में शामिल होने वालों को भविष्य में कभी भी दोबारा कांग्रेस में नहीं लिए जाने की बात कही. सम्मेलन में अमिताभ चक्रवर्ती, कविता रहमान, प्रकाश उपाध्याय, इसलाम खान, कृष्णा देवनाथ, देवब्रत बसु, शगुफ्ता यासमीन इत्यादि भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें