27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाराजगी: मालदा में सड़क मरम्मत की मांग को लेकर भड़के ग्रामीण, ग्रामीणों ने स्कूल में जड़ दिया ताला

मालदा: बदहाल सड़क के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए ग्रामीणों ने गांव के प्राथमिक स्कूल में ताला जड़ दिया व स्कूल का पठन-पाठन बाधित कर दिया. पिछले तीन दिनों से हरिश्चंद्रपुर दो नंबर ब्लॉक के दौलतनगर ग्राम पंचायत अंतर्गत आमदोल प्राथमिक विद्यालय बंद पड़ा है. स्कूल में ताला लगे रहने के चलते इस स्कूल में […]

मालदा: बदहाल सड़क के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए ग्रामीणों ने गांव के प्राथमिक स्कूल में ताला जड़ दिया व स्कूल का पठन-पाठन बाधित कर दिया. पिछले तीन दिनों से हरिश्चंद्रपुर दो नंबर ब्लॉक के दौलतनगर ग्राम पंचायत अंतर्गत आमदोल प्राथमिक विद्यालय बंद पड़ा है. स्कूल में ताला लगे रहने के चलते इस स्कूल में शनिवार को शिक्षक दिवस भी नहीं मनाया गया.
ग्रामीणों ने सड़क मरम्मत की मांग को लेकर जिला शासक व इलाके के बीडीओ को ज्ञापन सौंपा है. रविवार की सुबह हरिश्चंद्रपुर दो नंबर ब्लॉक प्रशासन के कुछ अधिकारी व संबंधित थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तो उन्हें ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. काफी देर तक स्थानीय लोगों से बातचीत करने के बाद ब्लॉक प्रशासन ने जब सड़क मरम्मत करने का आश्वासन दिया तब स्थानीय लोगों ने स्कूल से ताला हटा दिया और अपना विरोध प्रदर्शन खत्म किया. चांचल के महकमा शासक जयंत मंडल ने बताया कि इस तरह से स्कूल बंद कर देना सही नहीं है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि इलाके के बदहाल सड़कों की मरम्मत जल्द कर दी जायेगी. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक चोकाही मोड़ से आमदोल घाट होकर तालसुर हाटखोला तक छह किलोमीटर सड़क जर्जर है. सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं, जो बरसात में पानी से भर जाते हैं. विद्यार्थियों को स्कूल-कॉलेज आने जाने में काफी दिक्कत होती है. वाहनों की आवाजाही में भी समस्या होती है.
एंबुलेंस, दमकल व पुलिस की जीप इस रास्त से आ-जा नहीं पाती है. छोटी-मोटी दुर्घटनाएं हमेशा घटती रहती हैं. आमदोल प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक विद्युत दास ने बताया कि स्कूल में करीब 500 छात्र-छात्राएं हैं. दो अस्थायी व एक स्थायी शिक्षक प्राथमिक विद्यालय के पठन-पाठन का जिम्मा संभाल रहे हैं. ग्रामीणों के स्कूल में ताला जड़ दिये जाने के कारण पिछले तीन दिनों से विद्यार्थियों का पठन-पाठन बाधित हो रहा है.

इस बारे में जिला प्राथमिक शिक्षा विभाग को अवगत कराया गया है. हरिशचंद्रपुर दो नंबर ब्लॉक के बीडीओ कृष्ण चंद्र दास ने बताया कि स्कूल की पढ़ाई-लिखाई किसी तरह से बाधित न हो, इसके लिए ग्रामीणों को सख्त हिदायत दी गयी है. ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया है कि अगले दो-तीन महीने के अंदर प्रशासनिक कोष से इलाके की सड़कों की मरम्मत कर दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें