22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम ने केंद्र से जतायी नाराजगी

फूटा गुस्सा. राज्य के राष्ट्रीय राजमार्गों की हालत पर पीएम को लिखा पत्र कहा, अगर वह मरम्मत नहीं करेंगे तो राज्य सरकार करेगी सड़कों की मरम्मत कोलकाता. बंगाल में राष्ट्रीय राजमार्ग की बेहाल स्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा है. उन्होंने अपने पत्र में लिखा है […]

फूटा गुस्सा. राज्य के राष्ट्रीय राजमार्गों की हालत पर पीएम को लिखा पत्र
कहा, अगर वह मरम्मत नहीं करेंगे तो राज्य सरकार करेगी सड़कों की मरम्मत
कोलकाता. बंगाल में राष्ट्रीय राजमार्ग की बेहाल स्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा है. उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि अगर केंद्र सरकार यहां के राष्ट्रीय राजमार्गों का मरम्मत नहीं कर सकती है तो वह हमें बोल दे. राज्य सरकार इन राजमार्गों का मरम्मत करेगी. इसके लिए उन्होंने केंद्र सरकार ने राशि आवंटित करने की मांग की.
उन्होंने कहा कि दो वर्ष पहले यहां के दो महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए कुल 1830 करोड़ रुपये आवंटित किये गये थे, इसमें से राष्ट्रीय राजमार्ग में कृष्णानगर से बहरमपुर तक 78 किमी के लिए 780 करोड़ व रायगंज से डालखोला तक 50 किमी के लिए 500 करोड़ देने की बात कही गयी थी. वहीं, राष्ट्रीय राजमार्ग छह में खड़गपुर से चिचिड़ा तक 55 किमी रास्ते के लिए 550 करोड़ रुपये आवंटित किये थे. केंद्र सरकार ने प्रत्येक किमी के लिए 10 करोड़ रुपये के हिसाब से रुपये देने की बात कही थी. राष्ट्रीय राजमार्ग 34 के मरम्मत का जिम्मा एसईडब्लू इंफ्राकॉन व एचसीसी को दिया गया था. लेकिन अब तक इस ओर काेई कार्य नहीं हुआ है.
अब इन दोनों राष्ट्रीय राजमार्ग का जल्द से जल्द मरम्मत कराने के लिए मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा है कि अगर केंद्र सरकार मरम्मत नहीं करा सकती है तो राज्य सरकार को ही 1830 करोड़ रुपये दे दे, राज्य सरकार स्वयं इनका मरम्मत कर देगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें