Advertisement
करुणामयी में पुलिस से झड़प, 23 गिरफ्तार
कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले में हड़ताल का जन-जीवन पर बुरा असर पड़ा. बाजार, व्यावसायिक प्रतिष्ठान और शैक्षाणिक संस्थान बंद रहे. बैंक, एलआइसी और डाकघर भी बंद रहे. जेसोर रोड, वीआइपी और बीटी रोड पर वाहनों की मौजूदगी नहीं के बराबर रही. सरकारी और निजी बसें काफी कम संख्या में चलीं. बसों में यात्रियों […]
कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले में हड़ताल का जन-जीवन पर बुरा असर पड़ा. बाजार, व्यावसायिक प्रतिष्ठान और शैक्षाणिक संस्थान बंद रहे. बैंक, एलआइसी और डाकघर भी बंद रहे. जेसोर रोड, वीआइपी और बीटी रोड पर वाहनों की मौजूदगी नहीं के बराबर रही. सरकारी और निजी बसें काफी कम संख्या में चलीं.
बसों में यात्रियों की तादाद भी कम रही. हड़ताल को लेकर तृणमूल और माकपा समर्थकों के बीच झड़प होने की भी खबर है. सियालदह-बैरकपुर रेल सेक्शन में सोदपुर और बारासात-हसनाबाद रेल सेक्शन में भैवला रेलवे स्टेशन पर रेल अवरोध किया गया. टैक्सी की कमी से एयरपोर्ट पर यात्रियों को दिन भर परेशानी का सामना करना पड़ा. विमान यात्रियों को टैक्सी चालकों की मुंह मांगी रकम चुकानी पड़ी. हड़ताल के कारण दोपहर की उड़ान को पकड़ने के लिए विमान यात्री तड़के ही कोलकाता एयरपोर्ट पहुंच गये थे. विमान यात्रियों से कोलकाता एयरपोर्ट भर गया था.
करुणामयी
सॉल्टलेक के करूणामयी में हड़ताल के समर्थन में निकाली गयी रैली को रोकने को लेकर बुधवार सुबह पुलिस और माकपा समर्थकों के बीच झड़प हो गयी. सुबह माकपा नेता रमोला चक्रवर्ती के नेतृत्व में रैली निकाली गयी. विधाननगर की पुलिस ने रैली को आगे जाने से रोक दिया. इस दौरान बहस के बाद पुलिस और हड़ताल समर्थकों के बीच धक्का-मुक्की हो गयी. पुलिस ने 23 बंद समर्थकों को गिरफ्तार किया.
लेकटाउन
लेकटाउन के जेसोर रोड पर माकपा समर्थकों ने सुबह पथावरोध किया. उन्होंने वाहनों की आवाजाही रोक दी. इस पर पुलिस ने वहां पहुंच कर हड़ताल समर्थकों को वहां से हटाने का प्रयास किया. इसे लेकर पुलिस और पथावरोध करनेवालों के बीच धक्का-मुक्की हुई. इसे लेकर तनाव फैल गया.
मध्यमग्राम
मध्यमग्राम फ्लाईओवर पर मकापा समर्थकों को लक्ष्य कर फेंकी गयी ईंट ऑटो पर लग गयी. इससे ऑटो का शीशा टूटने से ऑटो चालक और ऑटो में सवार एक यात्री घायल हो गया. दूसरी ओर, माकपा समर्थकों ने मध्यमग्राम चौमाथा के नजदीक जेसोर रोड पर एक गैरसरकारी बस में तोड़फोड़ का प्रयास किया. बंद समर्थकों ने खिड़की का शीशा तोड़ दिया. पुलिस ने पहुंच कर स्थिति को काबू में किया.
सोदपुर
हड़ताल के दौरान माकपा समर्थकों ने सोदपुर गिरजा मोड़ बीटी रोड़ पर अवरोध किया. माकपा समर्थकों ने बस के चक्के की हवा निकाल दी. पौने घंटे के बाद पुलिस के हस्तक्षेप से पथावरोध हटा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement