21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुगली : हड़ताल समर्थक व विरोधी भिड़े, नौ घायल

हुगली. कोन्नगर थाने के क्रिपेर रोड इलाके में मंगलवार सुबह लगभग 11 बजे बंद समर्थक और बंद विरोधी आपस में भिड़ गये. दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसमें माकपा के नौ लोग घायल हो गये, जिनमें से दो को उत्तरपाड़ा स्टेट जनरल अस्पताल में भरती किया गया है. इनमें कोन्नगर की पूर्व समिति के […]

हुगली. कोन्नगर थाने के क्रिपेर रोड इलाके में मंगलवार सुबह लगभग 11 बजे बंद समर्थक और बंद विरोधी आपस में भिड़ गये. दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसमें माकपा के नौ लोग घायल हो गये, जिनमें से दो को उत्तरपाड़ा स्टेट जनरल अस्पताल में भरती किया गया है. इनमें कोन्नगर की पूर्व समिति के सचिव मृणाल दास (60) और लोकल कमेटी के सचिव अभिजित चक्रवर्ती (50) को अस्पताल में भरती किया गया है.

यह जानकारी पूर्व विधायक ज्योति कृष्ण चटर्जी ने दी. उन्होंने बताया की इस बाबत उत्तरपाड़ा थाना में मामला दर्ज किया गया है. इसकी खबर पाकर माकपा के जिला सचिव सुदर्शन राय चौधरी, पूर्व विधायक श्रुतिनाथ पहराज सहित कई नेता देखने पहुंचे. दूसरी ओर, हुगली जिला छात्र परिषद के महासचिव अश्विनी कुमार साव ने बताया कि माकपा के हमले में उनके भी कई सदस्य घायल हुए हैं.

उनमे सौरभ दास को स्थानीय एक प्राइवेट अस्पताल में भरती किया गया. एक छात्रा टुंपा घोष के शीलताहानी की चेष्टा की गयी है. इस बाबत थाने में शिकायत दर्ज की गयी है. उत्तरपाड़ा थाना की पुलिस का कहना है कि दोनों और से थाने में मामला दर्ज हुआ है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें