कोलकाता. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुलिस के साथ गुरुवार को हुई झड़प पर माकपा नीत वामदलों पर निशाना साधा और कहा कि हिंसा करने से वामदलों को कोई मदद नहीं मिलेगी बल्कि इससे वह जनता से और दूर हो जाएंगे. तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि वामदलों को सबक सिखाने में तृणमूल कांग्रेस को सिर्फ एक मिनट लगेगा लेकिन वह हिंसा करने में विश्वास नहीं रखती.
ममता ने पार्टी की मेयो रोड में गांधी मूर्ति के सामने छात्र शाखा तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद की रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग जनता में विश्वसनीयता खो चुके हैं, जिन्हें जनता द्वारा खारिज किया जा चुका है, वे अब सत्ता फिर से हासिल करने के लिए हिंसा कर रहे हैं. वे इतने असहिष्णु हो चुके हैं कि वे इंतजार नहीं कर सकते. इसलिए, वे इसे वापस हासिल करने के लिए पत्थरों और लाठियों के साथ सड़कों पर उतर आए हैं. उन्होंने कहा कि अगर आप हमारे साथ प्रतिस्पर्धा करना चाहते हैं, तो हमारे द्वारा किये गये विकास कार्यों तथा बीते 34 वर्षों में आपके (वामदल) द्वारा किये गये कार्यों की सूची बनाइये.
आपने राज्य के लिए बीते 34 वर्ष में कुछ नहीं किया. अब आप विकास की राह में बाधा पैदा करना चाहते हैं लेकिन हम आपको ऐसा नहीं करने देंगे. हमारे लिए (आपको सबक सिखाने में) बस एक मिनट लगेगा, लेकिन हम आपकी तरह हिंसा करने में भरोसा नहीं करते.
वाममोरचा समर्थकों को गुरुवार को राज्य सचिवालय की ओर जाते हुए रास्ता रोके जाने पर उनकी कोलकाता और हावड़ा में पुलिस के साथ झड़पें हुई थीं जिसमें माकपा के पोलित ब्यूरो सदस्य बिमान बोस सहित वाममोरचा के कई कार्यकर्ता और 25 पुलिसकर्मी घायल हो गये थे.
बड़ाबाजार में मनाया स्थापना दिवस : बड़ाबाजार तृणमूल छात्र परिषद की ओर से पश्चिम बंगाल युवा तृणमूल कांग्रेस के पूर्व महासचिव अशोक झा के नेतृत्व में छात्र परिषद का स्थापना दिवस मना. इस अवसर पर नंद कुमार सिंह, राजीव शर्मा, सुरेंद्र मिश्र, मुन्ना समेत सैकड़ों तृणमूल कार्यकर्ता उपस्थित थे.
निकाला जुलूस : तृणमूल छात्र परिषद के राज्य सभापति अशोक रुद्र के निर्देश पर संगठन की स्थापना दिवस पर बड़ाबाजार में एक जूलूस निकाला गया. प्रदेश छात्र नेता अनिल मिश्रा व नार्थ कोलकाता के छात्र नेता तरुण तिवारी व ऋषि शुक्ला के नेतृत्व में एक जुलूस निकाला गया. इस जुलूस में तृणमूल नेता श्याम मिश्रा, युवा नेता शम्भू पाण्डेय, शिव शंकर दुबे, चंदन मिश्रा, सर्वेश ठाकुर सहित अनेकों तृणमूल छात्र परिषद के कार्यकर्ता शामिल हुए.
गिरीश पार्क में भी मनाया स्थापना दिवस : गिरीश पार्क में पार्टी का झंडा फहरा कर स्थापना दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि तृणमूल कांग्रेस के महासचिव संजय बक्सी थे. इस अवसर पर जय हिन्द वाहिनी के सह अध्यक्ष चंदन दे, उत्तर कोलकाता तृणमूल क्रीड़ा शाखा के कार्यकारी सभापति राजू आयंगर, दिनेश मिश्रा, जोड़ासाकू विधानसभा तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष अमित मिश्रा, वार्ड 42 के क्रीड़ा शाखा के अध्यक्ष मनीष सिंह, उत्तर कोलकाता छात्र परिषद की ओर से पिनाकी दे, सैकत मित्रा, राकेश शर्मा, चंदन साव, देवयानी मुखर्जी, विश्वजीत दत्ता, दीनू सोनकर, संदीप मिश्रा, डीके सिंह, रायजी, धर्मेंद्र, कालिया व अन्य शामिल थे. पार्टी का ध्वजारोहण के बाद गिरीश पार्क से जुलूस धर्मतल्ला िस्थत गांधी मूर्ति तक िनकाला गया.