Advertisement
24 घंटे दफ्तर में बंद रहीं वीसी
कोलकाता : प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय की कुलपति अनुराधा लोहिया का छात्रों ने शुक्रवार शाम से लेकर घेराव किया. छात्रों ने रात भर घेराव जारी रखा, जिससे अनुराधा अपने दफ्तर से बाहर नहीं निकल पायीं. वह शनिवार शाम तक अपने दफ्तर में बंद रहीं. इससे शनिवार की शाम को उनकी तबीयत खराब हो गयी, जिसके बाद उनकी […]
कोलकाता : प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय की कुलपति अनुराधा लोहिया का छात्रों ने शुक्रवार शाम से लेकर घेराव किया. छात्रों ने रात भर घेराव जारी रखा, जिससे अनुराधा अपने दफ्तर से बाहर नहीं निकल पायीं. वह शनिवार शाम तक अपने दफ्तर में बंद रहीं. इससे शनिवार की शाम को उनकी तबीयत खराब हो गयी, जिसके बाद उनकी जांच के िलए वहां चिकित्सकों को अाना पड़ा.
आखिरकार कुलपति की हालत को देखते छात्रों ने उनको घर जाने की अनुमति दे दी. हालांकि छात्रों ने अब तक कुलपति को पद से हटाने की मांग को वापस नहीं लिया है. लेकिन कुलपति ने भी साफ कर दिया है कि वह किसी भी हालत में इस्तीफा नहीं देंगी. घेराव की वजह से शाम को होने वाले दीक्षांत समारोह पर भी असर पड़ने की आशंका है. कई छात्रों ने समारोह के बहिष्कार का आह्वान किया है.
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शुक्रवार को परिसर के दौरे के दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों के साथ पुलिस की कथित कार्रवाई के बाद छात्रों के एक धड़े ने कुलपति के इस्तीफे की मांग को लेकर अनुराधा लोहिया का घेराव किया. छात्रों ने रात भर घेराव जारी रखा जिससे अनुराधा अपने दफ्तर से बाहर नहीं निकल पायीं. छात्र हाथों में तख्तियां लिए प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. छात्रों ने कमरे के बाहर दीवारों और उनके नेम प्लेट को क्षतिग्रस्त कर दिया. रात में रजिस्ट्रार और विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी भी अनुराधा के साथ वहां मौजूद थे.
छात्रों ने कहा कि 2013 में एक घटना के दौरान विश्वविद्यालय के धरोहर बेकर लेबोरेटरी में तोड़फोड़ के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग के लिए वे मुख्यमंत्री से मिलता चाहते थे. छात्रों ने कहा कि हम परिसर के भीतर शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे तभी पुलिसकर्मियों ने छात्रों से मार पीट की. उनमें से आठ छात्र घायल हो गये. छात्र नेता ने कहा कि जो कुछ भी हुआ हमने उस बारे में कुलपति से कहा लेकिन वह मानने को तैयार ही नहीं हैं कि पुलिस ने हमारी पिटाई की. हम पुलिस की तरफ से माफी और कार्रवाई नहीं करने के लिए अपने कुलपति के इस्तीफे की मांग करते हैं.
विवि के सामने भी चलता रहा प्रदर्शन गौरतलब है कि शनिवार को प्रेसीडेंसी विवि के बाहर एसएफआइ सहित अन्य संगठनों ने विरोध प्रदर्शन जारी रखा. उनके विरोध प्रदर्शन की वजह से विवि में पढ़ाई भी प्रभावित हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement