Advertisement
ट्रक के धक्के से मौत
कोलकाता. वेस्ट पोर्ट थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह ट्रक के धक्के से युवक की मौत हो गयी. मृतक का नाम अरविंद कुमार महतो है. शनिवार सुबह वह हाइड रोड पर काली मंदिर के पास से गुजर रहा था, उसी समय एक ट्रक ने धक्का मार दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. इसके […]
कोलकाता. वेस्ट पोर्ट थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह ट्रक के धक्के से युवक की मौत हो गयी. मृतक का नाम अरविंद कुमार महतो है. शनिवार सुबह वह हाइड रोड पर काली मंदिर के पास से गुजर रहा था, उसी समय एक ट्रक ने धक्का मार दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक को कब्जे में ले लिया, हालांकि चालक वहां से फरार हो गया. लोगों ने ट्रक में तोड़फोड़ की. इसके बाद वहां पथावरोध शुरू कर दिया.
स्थानीय लोगों का कहना है कि एक सप्ताह के अंदर यहां सात दुर्घटनाएं हो चुकी हैं और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. स्थानीय पुलिस उपायुक्त संजय सरकार ने प्रदर्शनकारियाें के साथ बैठक की. बैठक में पुलिस उपायुक्त संजय सरकार ने ट्रक मालिक को मृतक के परिजन को मुआवजे के रूप में फिलहाल 50 हजार रुपये देने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही ट्रक मालिक को मृतक परिजनों को प्रत्येक महीने 5800 रुपये मासिक भत्ता देने को कहा गया है और अगर मृतक के बीबी या बच्चे कोई बीमार पड़ता है तो उनके इलाज का खर्च भी ट्रक मालिक को वहन करना होगा. ट्रक मालिक ने पुलिस के आदेश को मान लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement